गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर का 63 साल की उम्र में आज निधन हो गया। वे काफी लम्बे समय से अग्नाशय के कैंसर से पीड़ित थे।
Extremely sorry to hear of the passing of Shri Manohar Parrikar, Chief Minister of Goa, after an illness borne with fortitude and dignity. An epitome of integrity and dedication in public life, his service to the people of Goa and of India will not be forgotten #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 17, 2019
पिछले कई दिनों से उनकी हालत गंभीर हो गयी थी
My heartfelt condolences to the family, friends & colleagues of #ManoharParrikar Sahib. His untimely demise has left a void that will be difficult to fill. May his soul rest in peace.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) March 17, 2019
पिछले कई दिनों से उनकी हालत गंभीर हो गयी थी जिसके बाद उन्हें गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की लाख कोशिश करने के बाद भी आज शाम करीब 6 बजकर 15 मिनट पर गोवा के मुख्यमंत्री का निधन हो गया। जिसके बाद पुरा देश गम में डूब गया है। सभी ने उन्हें श्रंद्धांजलि दी। उनके निधन को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया ट्वीट किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि र्पिकर बेहद साहस और सम्मान के साथ अपनी बीमारी से लड़े। उन्होंने लिखा है कि सार्वजनिक जीवन में वह ईमानदारी और समर्पण के मिसाल हैं और गोवा और भारत की जनता के लिए उनके काम को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।
Heartfelt condolences on the passing away of #ManoharParrikar ji . Om Shanti 🙏🏼 pic.twitter.com/25wD8t8cy0
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 17, 2019
पर्रिकर एक सिद्धांतवादी और
मनोहर पर्रिकर एक सिद्धांतवादी और साफ-सुथरी छवि के नेता थे। उनके शासनकाल में गोवा लगातार तीन वर्ष तक सुशासित राज्य का खिताब पा चुका है। मनोहर पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने बांबे से आईआईटी पास की है। वहीं केंद्र में रक्षामंत्री का पद त्यागकर मुख्यमंत्री बनने वाले भी यह पहले नेता हैं।
I am deeply saddened by the news of the passing of Goa CM, Shri Manohar Parrikar Ji, who bravely battled a debilitating illness for over a year.
Respected and admired across party lines, he was one of Goa’s favourite sons.
My condolences to his family in this time of grief.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 17, 2019
Sad demise of @manoharparrikar ji leaves a void in our lives. He was a leader who came up with pragmatic solutions to the most complex problems-Goa & India have lost a stalwart today. The nation & I mourn your loss, & will miss you. Rest In Peace my dear friend. ऊँ शान्ति शान्ति। pic.twitter.com/fS8MvL8dW4
— Gen VK Singh (@Gen_VKSingh) March 17, 2019