होली मिलन समारोह में शामिल हुए फिल्मी कलाकार

पूर्वांचल जनशक्ति फाउंडेशन द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन

लखनऊ। पूर्वांचल जनशक्ति फाउंडेशन के तत्वावधान में न्यू एबीसी मोंटेसरी स्कूल, इंदिरा नगर, लखनऊ में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा, समाजसेवा, कला, प्रशासन और व्यापार जगत से जुड़ी कई प्रतिष्ठित हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद प्रकाश राय ने सभी अतिथियों का रंग-गुलाल और फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत किया। संस्था की महासचिव श्रीमती रीना राय जी ने कहा, भारत त्योहारों का देश है, जहां आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे की परंपरा हमें एक सूत्र में बांधती है। होली केवल रंगों का पर्व नहीं, बल्कि समाज में स्नेह और समरसता का संदेश देने का अवसर भी है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, नवोदय विद्यालय समिति के पूर्व उपयुक्त श्री ए.के. शुक्ला जी ने होली के सांस्कृतिक एवं सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “यह पर्व हमें भेदभाव भुलाकर आपसी प्रेम और एकता को सुदृढ़ करने का संदेश देता है।
इस समारोह में बॉलीवुड अभिनेता सुनील वर्मा (गुलाबो सिताबो, बाला, इंस्पेक्टर अविनाश, पटना शुक्ला आदि फिल्मों एवं वेब सीरीज में अभिनय कर चुके), एलआईसी के वरिष्ठ अधिकारी रामविलास सिंह यादव, लेफ्टिनेंट जे.एस. चौहान, ओजस्वी वक्ता, शिक्षाविद एवं समाजसेवी सी.के प्रसाद, रविंद्र देव शुक्ला, नमिता सिंह, राजेश सिंह, सशस्त्र सीमा बल, लखनऊ के डिप्टी कमांडेंट अवनीश चौबे, शिक्षाविद एवं समाजसेवी प्रज्ञा पांडे, लखनऊ हाई कोर्ट बेंच के वरिष्ठ अधिवक्ता रत्नेश तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी एवं मार्गदर्शक आर.के. सिंह, धीरेंद्र मिश्रा, अमरेंद्र प्रताप सिंह, एस.पी. तिवारी, रिंकू जोशी, अनअकैडमी लखनऊ के वरिष्ठ शिक्षकअखिलेश राय, कमल कनौजिया एवं वरिष्ठ चिकित्सक शिवेंद्र सिंह समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का कुशल संचालन सी.के. प्रसाद ने किया, जिन्होंने अपनी ओजस्वी वाणी से माहौल को ऊजार्वान बनाए रखा। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, कविताओं और संवादों के माध्यम से होली के महत्व को और अधिक भावनात्मक रूप दिया गया।

RELATED ARTICLES

अकीदत से निकला मोहर्रम का जुलूस, या हुसैन की सदाओं से गूंजा शहर

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में दसवीं मुहर्रम पर यौमे-आशूरा का जुलूस कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया। इस दौरान या हुसैन या हुसैन की सदाओं...

‘तीन में न तेरह में’ पुस्तक का मूल विश्वास और आस्था

सोशल मीडिया की वजह से लोकतांत्रिक संस्कृति को बढ़ावा मिला : असीम अरुणलखनऊ। इतिहासकार डॉ. रवि भट्ट, नवीन जोशी और कनक रेखा चौहान जैसी...

देवशयनी एकादशी पर ‘बृज की रसोई’ ने बांटा नि:शुल्क भोजन

भोजन वितरित कर एक संवेदनशील मिसाल कायम कीलखनऊ। एक ओर जहाँ समाज के एक तबके के लिए देवशयनी एकादशी उपवास और धर्म-कर्म का पर्व...

Latest Articles