नन्हे मुन्ने बच्चों ने नृत्य गायन स्पर्धा में मचाया धमाल
लखनऊ। मित्तल परिवार की ओर से अमीनाबाद रोड स्थित न्यू गणेशगंज में छह दिन चलने वाले श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं डिजिटल मूविंग झांकियों में कृष्ण की लीलाओं का प्रदर्शन किया जा रहा हैं। झांकी संयोजक अनुपम मित्तल ने बताया कि झांकियों के पांचवे दिन माखन चोरी की लीला के अलावा सांस्कृतिक मंच पर बच्चों की नृत्य गायन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। नृत्य गायन स्पर्धा में कवल ज्योत कौर, अवनी श्रीवास्तव, साक्षी, शिक्षा, वंशिका कनौजिया, सौम्या श्रीवास्तव ने श्याम बंशी बजाते हो या मुझे बुलाते हो…, राधा कैसे न जले, दिशा कश्यप, आयुष, वैश्नवी, तान्या मिश्रा, आरध्या गुप्ता ने श्याम चूड़ी बेचने आया…, राधा गोरी गोरी पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नृत्य गायन स्पर्धा में 50 से अधिक बच्चों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से परिचित कराया। वहीं दूसरी ओर माखन चोरी झांकी में कान्हा ने ग्वाल बालों के साथ गोपी के घर से माखन चोरी करने की योजना बनाई। कान्हा ने गोपी के घर में ऊंची रस्सी से बंधी माखन की मटकी को देखा। माखन चोर मंडली ने झटपट एक ऊपर एक चढ़कर पिरामिड बनाया। कान्हा पिरामिड पर चढ़कर माखन की मटकी से माखन चोरी करते है।
अन्य झांकियों में निधिवन में झूले का आनंद उठाते राधा कृष्ण, कालिया नाग पर नृत्य करते का नटखट कान्हा के अलावा राक्षसी पूतना का वध करते कान्हा की स्थायी झांकी सजाई गई है। 20 फीट ऊंचे शिवलिंग से गंगा अवतरण के अलावा सीना चीरते हनुमानजी के हदय में राम सीता के दर्शन की स्वचालित झांकी भी आकर्षण का केंद्र बनी है। भालू-बंदर नचाते और सांप का खेल दिखाते मदारी की झांकी के साथ राम नाम जपते तुलसीदास, माखन चोरी करने पर कन्हैया को छड़ी लेकर दौड़ाती यशोदा माता की चलती-फिरती झांकी सबको लुभाने को रही है। न्यू गणेशगंज झांकी स्थल को अग्रवाल इलेक्ट्रिकल द्वारा कोलकाता की एलईडी लाइट पैनलों एवं विशालकाय तोरण द्वारों पर शेर पर सवार माता दुर्गा व बांसुरी बजाते कृष्ण को उकेरा गया। आॅपरेशन सिंदूर का सेल्फी कार्नर भक्तों में देशभक्ति का जज्बा पैदा कर रहा है।