लखनऊ। तेली समाज ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को ज्ञापन सौंपकर मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ प्रदेशों की तरह उत्तर प्रदेश में भी तेलघानी बोर्ड की गठन की मांग की है। खाद्य तेलों की पैदावार में प्रदेश सरकार अहम रोल निभा सकती है। आयोग के सदस्य रमाशंकर साहू ने कहा इससे किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी। वहीं तेल बनाने की प्रक्रिया से उद्योगों का निर्माण किया जा सकता है।