बुमराह विजडन के अग्रणी पुरूष क्रिकेटर, महिला वर्ग में मंधाना को मिला सम्मान

नयी दिल्ली। भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मंगलवार को विजडन क्रिकेट अलमैनेक के 2025 संस्करण में विश्व का अग्रणी पुरूष क्रिकेटर चुना गया जबकि महिला वर्ग में स्मृति मंधाना को यह सम्मान मिला। दोनों भारतीय खिलाड़ियों को पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन के कारण यह सम्मान दिया गया है। 31 वर्ष के बुमराह ने 2024 सत्र में 14 . 92 की औसत से 71 टेस्ट विकेट लिये जो एक वर्ष में इस औसत से किसी गेंदबाज द्वारा लिये गए सर्वाधिक विकेट हैं। वह 20 से कम की औसत से 200 विकेट लेने वाले पहले टेस्ट गेंदबाज हैं।

आस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह ने 13-06 की औसत से 32 विकेट लिये। टी20 विश्व कप में उन्होंने 4-17 की इकॉनॉमी से 15 विकेट लिये और 2013 के बाद आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की पहली खिताबी जीत में प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहे। महिला वर्ग में सीनियर बल्लेबाज स्मृति मंधाना को यह सम्मान मिला। 28 वर्ष की मंधाना ने 2024 में 1659 रन बनाये जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी महिला क्रिकेटर द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में रिकॉर्ड है। इसमें चार वनडे शतक शामिल थे जो भी एक रिकॉर्ड है।

मंधाना दो बार यह सम्मान पाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर भी बनी। वह 2018 में भी इस सम्मान के लिये चुनी जा चुकी हैं। वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को वर्ष का अग्रणी टी20 क्रिकेटर चुना गया।

RELATED ARTICLES

गुलामी के युग में भी भक्ति और शक्ति से तुलसीदास ने जाग्रत रखी जनचेतनाः सीएम योगी

चित्रकूट में आयोजित तुलसी जयंती समारोह में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रामकथा के प्रचारकों को तुलसी अवार्ड व रत्नावली अवार्ड से किया गया...

अतरौली में पारंपरिक लोक संस्कृति कार्यक्रम ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

लोक गीत-संगीत और नृत्य की छटा ने बांधा समां, भारतीय लोकसंस्कृति संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल लखनऊ । मायापुरी कॉलोनी, अतरौली में स्थित सोशल...

राष्ट्रपति ट्रंप की टेढ़ी नजर से लड़खड़ाया भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी गिरे

मुंबई। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। अमेरिका के 25 प्रतिशत शुल्क लगाने और रूस...