लखनऊ. लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने शनिवार को पूर्व भारतीय स्पिनर श्रीधरन श्रीराम को अगले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र के लिए टीम का सहायक कोच नियुक्त करने की घोषणा की।
वह मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और मेंटोर गौतम गंभीर से जुड़ जायेंगे। टीम के कोचिंग विभाग में विजय दहिया (सहायक कोच), प्रवीण ताम्बे (स्पिन गेंदबाजी कोच), मोर्नी मोर्कल (तेज गेंदबाजी कोच) और जोंटी रोड्स (क्षेत्ररक्षण कोच) शामिल हैं।
श्रीराम को कोचिंग का काफी अनुभव है, वह बांग्लादेश के तकनीकी सलाहकार थे जब टीम ने पिछले साल आस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण में दो जीत हासिल की थी।
वह 2016 तक छह साल के लिए आस्ट्रेलियाई टीम से भी जुड़े थे और टीम को टी20 विश्व कप और 2021-22 में एशेज जीत दर्ज करने में मदद की थी। आईपीलए में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सहायक कोच के तौर पर जुड़े थे।
यह खबर भी पढ़े— तेज रफ़्तार बस ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर दो युवकों की मौत