बसपा में बड़े फेरबदल, मुनकाद अली नए प्रदेश अध्यक्ष, कुशवाहा बने राष्ट्रीय महासचिव

  • लोकसभा में बसपा दल के नेता रहे दानिश अली की छुट्टी, श्याम सिंह यादव बनाये गए नए नेता

 

लखनऊ। अपने संगठन में बड़े फेरबदल करते हुए बसपा मुखिया ने बुधवार को पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली को उत्तर प्रदेश के नए अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। अभी तक प्रदेश अध्यक्ष रहे आरएस कुशवाहा को केन्दीये यूनिट के महासचिव की जिम्मेदारी दी गयी है।

इसके इलावा अभी तक लोकसभा में बसपा दल के नेता रहे दानिश अली को हटाकर उनकी जगह जौनपुर से लोकसभा सांसद और पिछड़े वर्ग के बड़े नेता माने जाने वाले श्याम सिंह यादव को नया नेता दल बनाया गया है। राजनीति में आने से पहले यादव पीसीएस अधिकारी रह चुके हैं। इसके अलावा यादव भारतीय राइफल शूटिंग के कोच भी रह चुके हैं। उन्होंने कई अन्य खलाड़ियों के साथ ओलिंपिक खेलों में रजत पदक और कामनवेल्थ गेम्स में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाले राज्यवर्धन सिंह राठौर के भी कोच रह चुके हैं।

 

गुरूवार को पार्टी द्वारा जारी किये गए बयान के अनुसार, ‘सर्वसमाज में सामंजस्य बनाते हुये लोकसभा में बसपा दल का नेता अब दानिश अली के स्थान पर, पिछड़े वर्ग से पार्टी के जौनपुर के लोकसभा सांसद श्याम सिंह यादव को बना दिया गया है। वहीँ रितेश पाण्डेय सांसद को लोकसभा में डिप्टी लीडर बना दिया गया है। लोकसभा सांसद यादव अपनी पार्टी के लोकसभा में चीफ व्हीप बने रहेंगे। इस प्रकार से यह सब जरूरी तब्दीली पार्टी व मूवमेन्ट के हित में की गई है।’ दानिश अली को कोई और जिम्मेदारी देने के बारे में अभी कुछ साफ नहीं किया गया है।

 

पार्टी ने बताया कि बसपा संगठन के बनाये गये दोनों पदाधिकारी अली और कुशवाहा पूर्व की अपनी जिम्मेदारी का कार्यभार सौपने के बाद, तब फिर अपनी इस नई जिम्मेंदारी को संभालेंगे। बयान में कहा गया है कि ‘जैसा कि यह सर्वविदित है कि बहुजन समाज पार्टी, देश व सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की पार्टी है। जिसे मध्यनजर रखते हुये आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े प्रदेश, उत्तर प्रदेश की प्रदेश स्तरीय संगठन की कमेटी में कुछ जरूरी तब्दीली की गई है। अली ने अपनी राजनीति बसपा से ही शुरू की है और पार्टी की हर सुख-दु:ख की घड़ी में, अपनी पूरी ऊर्जा के साथ पार्टी की हर जिम्मेंदारी को पूरे लग्न के साथ निभाते रहे हैं और अभी भी निभा रहे हैं।’

 

बयान में कहा है कि कुशवाहा पार्टी में शुरू से ही अनुशासित रहकर अपनी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से पार्टी के हर आदेश का पालन करते रहे हैं। बताते चले कि लोकसभा चुनाव के बाद जून में बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी नेओं के साथ बैठक कर कई बड़ी घोषणाएं की थी। मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को बसपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया, वहीं भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कॉर्डिनेटर बनाया था। उस ही समय दानिश अली को लोकसभा में बसपा का नेता बनाया गया था। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, देश के सभी राज्यों में पार्टी को मजबूत करने के लिए आकाश आनंद को अहम जिम्मेदारी दी गई।

 

बसपा प्रमुख के ऐलान के बाद कहा गया था कि आकाश आनंद पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे। सूत्रों के अनुसार, सामान्यत: मीडिया और सोशल मीडिया से दूर रहने वाली मायावती अपने भतीजे के कहने पर ट्विटर पर आईं और लोकसभा चुनाव से पहले आधिकारिक अकाउंट बनाया। मायावती अब लगातार ट्विटर के जरिए विपक्ष पर हमला बोलती हैं। यह भी कहा गया था कि आकाश अब पार्टी को युवा दृष्टिकोण से आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे।

RELATED ARTICLES

प्रदूषण का मिटा दाग, स्वच्छ हवा में दिल्ली, मुंबई, जयपुर और पटना से आगे कानपुर की छलांग

Swachh Vayu Sarvekshan 2025 : कानपुर का प्रदर्शन सबसे सबसे शानदार। कानपुर को स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में मिला पांचवां स्थान |दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों को कानपुर...

काठमांडू पहुंचकर लखनऊ डाइवर्ट हुआ विमान, एक के बाद एक चार विमानों की Luckow में कराई गई लैंडिंग

लखनऊ। नेपाल में इंटरनेट मीडिया पर रोक लगाने के आदेश के बाद वहां जारी हिंसा का असर विमान सेवाओं पर भी पड़ा। काठमांडू हवाई...

अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, हेड कांस्टेबल के नाबालिग बेटे समेत तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर इलाके में पुलिस ने अवैध हथियार की आपूर्ति करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक...