आजमगढ़: पटाखे के गोदाम में भीषण आग लगने से 5 की मौत, दर्जन भर जख्मी

आजमगढ़ (उप्र)। शहर कोतवाली क्षेत्र के हर्रा की चुंगी क्षेत्र में रविवार की शाम अचानक पटाखों के गोदाम में आग लगने से 5 लोगों की झुलसकर मौत हो गई जबकि करीब दर्जन भर लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि दर्जन भर झुलसे लोगों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।

इनमें से कई की हालत गंभीर बताई

इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के र्हा की चुंगी स्थित एक व्यक्ति के मकान में पटाखे का गोदाम था। शाम करीब पांच बजे अचानक आग लगी। आग लगते ही गोदाम में एक के बाद एक धमाके होने शुरू हो गए। जब तक लोग कुछ समझ पाते, आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा घर उसकी चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना दी। मौके पर दमकल की दो गाडय़िों को आग पर काबू करने के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस और जिला प्रशासन ने राहत और बचाव का कार्य तेज करते हुए घर के अन्दर से एक दर्जन से अधिक झुलसे लोगों को बाहर निकाला।

सभी को जिला चिकित्सालय में उपचार

सभी को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां 5 की मौत हो गई। शव बुरी तरह से झुलस गए इससे अभी तक शवों और घायलों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश बहादुर सिंह ने पटाखे के गोदाम में आग लगने की बात को नकारा है उनका कहना है कि बगल में गैस वेल्डिंग की दुकान है। इसी दुकान की चिंगारी से सम्भवत: आग लगी, जिससे बगल के मकान में आग तेजी से फैल गई। अभी तक 5 लोगों की हादसे में मौत हो चुकी है और लगभग दर्जन भर लोगों का इलाज चल रहा है। अब भी राहत और बचाव का कार्य चल रहा है।

RELATED ARTICLES

बिहार सरकार का ऐतिहासिक निर्णय, बिहार युवा आयोग’ के गठन को दी मंजूरी

पटना। बिहार सरकार ने राज्य के युवाओं के विकास, रोजगार और सशक्तिकरण को लेकर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार...

ब्रासीलिया पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

ब्रासीलिया, ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील में आयोजित 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद ब्रासीलिया पहुंच गए हैं। उनके आगमन पर...

91% निवेशकों को F&O ट्रेडिंग में नुकसान: SEBI रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा, जानिए क्यों डूब रहा है आपका पैसा

अगर आप शेयर बाजार में फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) ट्रेडिंग कर रहे हैं या करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए...

Latest Articles