आजमगढ़: पटाखे के गोदाम में भीषण आग लगने से 5 की मौत, दर्जन भर जख्मी

आजमगढ़ (उप्र)। शहर कोतवाली क्षेत्र के हर्रा की चुंगी क्षेत्र में रविवार की शाम अचानक पटाखों के गोदाम में आग लगने से 5 लोगों की झुलसकर मौत हो गई जबकि करीब दर्जन भर लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि दर्जन भर झुलसे लोगों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।

इनमें से कई की हालत गंभीर बताई

इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के र्हा की चुंगी स्थित एक व्यक्ति के मकान में पटाखे का गोदाम था। शाम करीब पांच बजे अचानक आग लगी। आग लगते ही गोदाम में एक के बाद एक धमाके होने शुरू हो गए। जब तक लोग कुछ समझ पाते, आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा घर उसकी चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना दी। मौके पर दमकल की दो गाडय़िों को आग पर काबू करने के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस और जिला प्रशासन ने राहत और बचाव का कार्य तेज करते हुए घर के अन्दर से एक दर्जन से अधिक झुलसे लोगों को बाहर निकाला।

सभी को जिला चिकित्सालय में उपचार

सभी को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां 5 की मौत हो गई। शव बुरी तरह से झुलस गए इससे अभी तक शवों और घायलों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश बहादुर सिंह ने पटाखे के गोदाम में आग लगने की बात को नकारा है उनका कहना है कि बगल में गैस वेल्डिंग की दुकान है। इसी दुकान की चिंगारी से सम्भवत: आग लगी, जिससे बगल के मकान में आग तेजी से फैल गई। अभी तक 5 लोगों की हादसे में मौत हो चुकी है और लगभग दर्जन भर लोगों का इलाज चल रहा है। अब भी राहत और बचाव का कार्य चल रहा है।

RELATED ARTICLES

उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार कर रही है डबल ब्लंडर, अखिलेश यादव ने लगाया आरोप

नयी दिल्ली। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्था में कथित खामियों और कई स्थानों पर यातायात जाम होने...

मस्क ने OpenAI को खरीदने का भेजा प्रस्ताव तो OpenAI के CEO ने भी X खरीदने की कर दी पेशकश

लॉस एंजिलिस। एलन मस्क के नेतृत्व में निवेशकों का एक समूह OpenAI को खरीदने के लिए लगभग 97.4 अरब डॉलर की पेशकश कर रहा...

IND vs ENG 3nd ODI : क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया, विराट कोहली से बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद

अहमदाबाद। पहले दो मैच में आसान जीत से उत्साह से लबरेज भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को यहां होने वाले तीसरे और अंतिम...

Latest Articles