अमेठी । अमेठी जिले में तेज रफ्तार एक ट्रक ने रविवार को एक बाइक को टक्कर मार दी और मोटरसाइकिल सवार युवक को करीब 100 मीटर तक घसीटा। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक, सराय आलम निवासी आलोक शुक्ला (22) बाइक से जा रहा था कि तभी वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर रोड नंबर चार के पास तेज रफ्तार एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि टक्कर लगने से बाइक सहित युवक ट्रक में फंस गया और ट्रक चालक उसे 100 मीटर तक घसीटता चला गया। पुलिस के मुताबिक, आलोक जगदीशपुर के औद्योगिक क्षेत्र में एक निजी कारखाने में काम करता है।
रविवार को वह ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था, कि तभी यह हादसा हो गया।कमरौली थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मुकेश पटेल ने बताया कि एम्बुलेंस की मदद से घायल आलोक को जगदीशपुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर स्थानांतरित कर दिया।उन्होंने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया लेकिन ट्रक को कब्जे में ले लिया गया और चालक की तलाश की जा रही है।