एक दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का आयोजन बुधवार को किया जाएगा
लखनऊ। ललित कला अकादमी, क्षेत्रीय केंद्र की ओर से कला एवं शिल्प महाविद्यालय में विकसित भारत के रंग, कला के संग शीर्षक से एक दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का आयोजन बुधवार को किया जाएगा। जिसमें स्वतंत्र कलाकार, विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, कला संकाय एवं स्कूल के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। तीन श्रेणियों में होने वाली कार्यशाला में विजेताओं को कैश प्राइज मिलेगा। स्वतंत्र कलाकार श्रेणी में प्रथम विजेता का एक लाख, दूसरे स्थान के कलाकार को 50 हजार एवं तीसरे स्थान पर आए कलाकार को 25 हजार का पुरस्कार मिलेगा। वहीं कॉलेज के छात्र-छात्राओं की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार विजेता को 25 हजार, द्वितीय स्थान पाने वाले को 15 हजार एवं तीसरे स्तान पर आए कलाकार को 10 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा। स्कूल के छात्र-छात्राएं (कक्षा सात से 12 वीं) तक प्रतिभागियों में प्रथम पुरस्कार के विजेता को 10 हजार, दूसरे स्थान पर आए कलाकार को पांच हजार एवं तीसरे स्थान के कलाकार को 2500 रुपए का पुरस्कार मिलेगा। सात्वांना पुरस्कार एक हजार रुपए धनराशि का दिया जाएगा। क्षेत्रीय सचिव, डा. देवेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिभागी कलाकार अपनी कलाकृतियों की तस्वीरें आधिकारिक ‘सेवा पर्व’ पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं और सोशल मीडिया पर हैशटैग सेवा पर्व का उपयोग कर साझा कर सकते हैं। अकादमी द्वारा स्वतंत्र चित्रकार एवं विश्वविद्यालय, महाविद्यालय के कलाकारों को कैनवस एवं कलर तथा स्कूल के विद्यार्थियों को ड्राइंग शीट एवं कलर उपलब्ध कराई जाएगी अन्य सामग्री कलाकार स्वयं साथ में लेकर आयेंगे ।