रात में बच्चे के रोने से नाराज पिता ने कुल्हाड़ी से काटी गर्दन, गिरफ्तार

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा से सटे चित्रकूट जिले में रात में रोने के कारण नींद में खलल पड़ने से नाराज एक व्यक्ति ने अपने पांच साल के बेटे की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) राजकरन ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात मऊ थाना क्षेत्र के दुवारी गांव में राजकुमार निषाद (35) ने अपने पांच साल के बेटे सत्यम की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी। उसके बाद उसने खुद को एक कमरे में बंद कर आग लगा ली।

उन्होंने बताया कि शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी ग्रामीणों ने कमरे का दरवाजा खोलकर निषाद को बचाया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बच्चे की हत्या में इस्तेमाल की गयी कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। राजकरन ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि रात में सोते समय उसका बेटा रोने लगा था, जिससे तैश में आकर उसने कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन काट दी।

RELATED ARTICLES

फेफड़े की दुर्लभ बीमारी से पीड़ित था युवक, केजीएमयू में मिला जीवनदान

रेस्पिरेटरी मेडिसिन और जनरल सर्जरी विभाग ने मिलकर किया सफल इलाज लंबे समय से आक्सीजन सपोर्ट पर था पल्मोनरी एल्वियोलर प्रोटीनोसिस (पीएपी) से पीड़ित लखनऊ। किंग...

तीन हजार से अधिक परिषदीय विद्यालयों में करके सीखेंगे बच्चे

लर्निंग आफ डूइंग लैब्स का परिषदीय विद्यालयों में होगा विस्तार सिर्फ किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रहेगी स्कूली शिक्षा लखनऊ। प्रदेश में स्कूली शिक्षा को सिर्फ...

राजनाथ सिंह को सीएम योगी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने दी जन्मदिन की बधाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को उनके 74वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री...

Latest Articles