मुंबई। दुनिया में कोरोनावायरस के अब तक 1 करोड़ 51 लाख 21 हजार 827 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें 91 लाख 37 हजार 539 ठीक हो चुके हैं, जबकि 6 लाख 20 हजार 292 की मौत हो चुकी है। दुनियाभर में अभी 63,785 मरीजों की हालत गंभीर है। वहीं, मैक्सिको में पिछले 24 घंटे में 915 मौतों के साथ अब यहां मौतों का आंकड़ा 40 हजार 400 हो गया है। मौतों के मामले में मैक्सिको का नंबर अमेरिका, ब्राजील और ब्रिटेन के बाद चौथा है।
उधर, थाईलैंड ने 31 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है। बढ़ते मामलों पर गौर करते हुए सरकार ने यह फैसला किया। इस बीच, फिलीपींस ने संक्रमण के खतरे को देखते हुए देश की जेलों से 21 हजार से कैदियों को रिहा किया है। सरकार के सेक्रेटरी इडुआर्डो एनो ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 17 मार्च से 13 जुलाई के बीच इन कैदियों को देश की 470 जेलों से रिहा किया गया।
बोलिविया में गलियों और घरों से 400 लाशें बरामद
वहीं, बोलिविया में पुलिस ने पांच दिन में गलियों और घरों से 400 लाशें बरामद की हैं। नेशनल पुलिस डायरेक्टर इवाल रोजेस के मुताबिक, इनमें से 85% (करीब 340) की संक्रमण से मौत का शक है। वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि कोरोना का वैक्सीन पहले लाने के लिए मेरी सरकार चीन समेत किसी भी देश के साथ काम करने के लिए तैयार है।
ट्रम्प ने मंगलवार को वैक्सीन बनाने के लिए चीन के साथ साझेदारी के बारे में पूछे जाने पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि हम वैक्सीन तैयार करने के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। इसके उम्मीद से बहुत पहले आने की संभावना है। यह लोगों तक तुरंत पहुंचाई जाएगी क्योंकि अमेरिकी सेना इसे बांटने में मदद करेगी। उधर, जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन मनांगाग्वा ने मंगलवार को देशभर में कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया।
विकासशील देशों को 1.7 बिलियन यूरो का फंड
यह नया नियम बुधवार से लागू हो जाएगा। सुरक्षाबल सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक गश्त करेंगे और लोगों को घर बाहर निकलने से रोकेंगे। हालांकि, राशन और इलाज करवाने जैसे जरूरी कामों के लिए लोग घरों से निकल सकेंगे। दो शहरों के बीच लोग यात्रा नहीं कर सकेंगे। एक जगह पर 50 लोगों के जुटने पर भी पाबंदी होगी। वहीं, स्पेन विकासशील देशों को कोरोना से निपटने के लिए 1.7 बिलियन यूरो (करीब 1461 हजार करोड़ रु.) का फंड देगा। स्पेन के विदेश मंत्री अरांचा गोंजालेज ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि स्पेन को उम्मीद है कि इससे लोगों की जान बचेगी और पब्लिक हेल्थ सिस्टम में सुधार आएगा। स्पेन में अब तक 28 हजार 414 लोगों की संक्रमण से जान गई है। उधर, अमेरिका ने चीन के दो हैकर्स पर अमेरिका में कोरोना का वैक्सीन बना रही कंपनियों के कंप्यूटर्स हैक करने का मामला दर्ज किया है।