लखनऊ। नेशनल पीजी कॉलेज के राजनीति शास्त्र विभाग के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम के प्रथम दिवस शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में धारा 370 पर युवा सांसदो द्वारा सदन की कार्रवाई का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ कॉलेज के प्रबंधक उज्ज्वल रमन सिंह व प्राचार्य देवेन्द्र कुमार सिंह को राजनीति विभाग के विभागाध्यक्ष सुरेन्द्र मणि त्रिपाठी ने स्वागत से किया। संचालन का कार्य विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. उपासना सिंह व सृष्टि सिन्हा ने किया और सहयोगी के रूप मे विभाग के हिमांशु पांडेय उपस्थित रहे।
मानसून सत्र में युवा संसदो द्वारा जोरदार बहस व संसदीय कार्यवाही के सजीव मंचन द्वारा संसद के महत्व व विधि निर्माण प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में अन्य विभागो के शिक्षकों द्वारा उत्साहवर्धन व विद्यार्थियो द्वारा उपस्थिति से सहभाग किया गया। अनुराधा शर्मा, नीरज आर्या एवं संतोष यादव द्वारा छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद व उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अनेक शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।