युवक को सेल्फी लेना पड़ा भारी, पुल से पैर फिसलने से गई जान

सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर जिले के नागल थाना क्षेत्र में सेल्फी लेते समय 24 वर्षीय एक युवक की कथित तौर पर पुल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि जिले के चिलकाना थानाक्षेत्र के औरंगजेबपुर गांव का 24 वर्षीय मुजीम मुबारिकपुर में अपने मामा की बेटियों की शादी में शामिल होने आया था।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार शाम वह अपने मौसेरे भाई नासिर के साथ राजमार्ग पर पहुंचा और पुल पर खड़ा होकर मोबाइल से सेल्फी लेने लगा, लेकिन अचानक पैर फिसल जाने के कारण वह पुल से नीचे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जैन ने बताया कि पुलिस ने पंचनामा के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार, परिजनों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्यवाही शुरू किये जाने से इनकार किया है।

RELATED ARTICLES

इरानी और वावसोरी फिर बने अमेरिकी ओपन मिश्रित युगल चैंपियन

न्यूयॉर्क। सारा इरानी और एंड्रिया वावसोरी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बुधवार की रात को खेले गए एक कड़े फाइनल में जीत...

रणजी ट्रॉफी से पहले रहाणे ने छोड़ी मुंबई की कप्तानी, टीम में बने रहेंगे

मुंबई । अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने आगामी रणजी ट्रॉफी सत्र से पहले गुरुवार को मुंबई के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया...

सेबी शेयर वायदा कारोबार की अवधि, परिपक्वता में सुधार करेगा : सेबी चेयरमैन

मुंबई । भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने कहा है कि नियामक शेयर वायदा कारोबार की अवधि एवं...