कजरी और सावन गीतों पर खूब थिरकीं महिलाएं

रिमझिम सावन आयो री
लखनऊ। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अभिव्यक्ति वीमेन ग्रुप के तत्वावधान में आज शाम होटल पारस इन, लिबर्टी कालोनी पार्क, सर्वोदय नगर, इंदिरा नगर, लखनऊ में आयोजित रिमझिम सावन आयो री कार्यक्रम में कजरी और सावन गीतों पर खूब थिरकीं महिलाएं। रिमझिम सावन आयो री कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी नम्रता पाठक, विशिष्ट अतिथि अनुपमा अवस्थी ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
संगीत से सजे कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना के साथ हुई, तदुपरांत माधुरी पांडे, हेमा श्रीवास्तव, रजनी तिवारी, इंदु मिश्रा, सरिता पाठक और अराधना गुप्ता ने अपनी सुमधुर आवाज में कजरी- सखि बरसे झमाझम पानी नथुनिया से बूंद टपके और बारहमासी-अरे रामा भादों रैन अंधियारी को सुनाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
मन को मोह लेने वाली इस पेशकश के उपरांत सबीहा, चेतना, रीता सिन्हा, स्वपनिका, गुंजन, अर्चना, सपना, रीटा, रजनी, माधुरी, ज्योती, अलका शालिनी और नम्रता ने कुछ कहता है ये सावन गीत पर आकर्षक नृत्य की मोहक छटा बिखेरी। इसके अलावा रीटा पुरी, शालिनी, सपना, ज्योती, अलका, हेमा, दीपा सहित अन्य महिलाओं ने झूला गीत बरसे सावन की रिमझिम फुहार पर मनभावन नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया।
संगीत से सजे कार्यक्रम के अगले सोपान में महिलाओं ने सावन के फिल्मी गीतों पर रैम्प वॉक किया। इस दौरान पेड़ो की सुरक्षा से संबंधित एक नृत्य नाटिका की भी प्रस्तुति हुई, जिसमें संस्था द्वारा एक हजार पौधों को लगाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर शिखा सिंह पटेल, सुमति गुप्ता, सरिता सिंह, सोनी वर्मा, सुमन मनराल, गुंजन वर्मा, शक्ति बाजपेई, मधु शर्मा, अंजुल, पुष्पा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मनीष पंडित ने किया।

RELATED ARTICLES

अतरौली में पारंपरिक लोक संस्कृति कार्यक्रम ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

लोक गीत-संगीत और नृत्य की छटा ने बांधा समां, भारतीय लोकसंस्कृति संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल लखनऊ । मायापुरी कॉलोनी, अतरौली में स्थित सोशल...

सावन एवं हरियाली तीज उत्सव मातृशक्ति ने मचाया धमाल

म्यूजिकल चेयर, मटकी फोड़, डांस कम्पटीशन, सिंगिंग कम्पटीशनलखनऊ। आज गोमती नगर के विकल्प खंड 2 स्थित चितवन पार्क 3 (छोटे पार्क) में अनेक महिलाओं...

मेरा हुकुम ही मेरी हुकूमत है…

बेगम हजरत महल नाटक मंचन संग समाज की विभूतियों का हुआ सम्मान लखनऊ। उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी एवं उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान...