डीजे की तेज आवाज के चलते बीमार हुई महिला की ईलाज के दौरान मौत!

सुलतानपुर । द्वारिका प्रसाद कसौधन निवासी चौक पार्किंसगंज थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर डीजे की तेज आवाज की वजह से अस्वस्थ हुई थी। कई दिनों से राममनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ में भर्ती थी। जहां उनके इलाज के दौरान आज 08-11-23 सुबह लगभग 5 बजे उनकी मौत हो गई। मृतक की पार्थिव देह उनके मूल निवास मोहल्ला चौक सुल्तानपुर आ गया है।

दोपहर तीन बजे के लगभग अंतिम यात्रा निकलेगी। विदित हो कि उनके मोहल्ले में रात एक बजे तेज़ आवाज़ में डीजे साउण्ड की तेज आवाज बज रहा था। पूरे मोहल्ले वालों के सामने डीजे साउण्ड बजाने वालों से ,मृतका के पति द्वारिका प्रसाद कसौधन ने अपनी बीमार पत्नी की दुहाई देकर तेज आवाज़ में डीजे साउण्ड बजाने से मना किया गया। परन्तु आयोजकों ने डीजे साउण्ड की आवाज धीमे नहीं किया । जिसके दुष्परिणाम स्वरूप उनकी पत्नी की रात में और तबीयत खराब गई ।

सुबह सुबह द्वारिका प्रसाद कसौधन को ,अपने बेटे के साथ अपनी पत्नी को ईलाज हेतु लखनऊ ले जाकर जाना पड़ा। जहां ईलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई। विदित हो कि सुल्तानपुर की जनता द्वारा ,महीनों पहले से ही डीजे साउण्ड की तेज आवाज के खिलाफ एक जन जागरण अभियान चलाया गया था ।परन्तु प्रशासन और जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते डीजे साउण्ड के तेज आवाज के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई! जिसकी वजह से एक महिला की असमय मृत्यु हो गई। इससे आम जन मानस में आक्रोश व्याप्त हो गया है।

नेक राय—

  • प्रशासन से लेकर संचालक महोदय को एक साथ पार्टी बनाया जाए,
  • और मामला कोर्ट ले जाया जाए ।
  • जो भी जवाबदार हैं उनके साथ कोई मुरव्वत नहीं होनी चाहिए ।
  • डीजे बजाना किसी भी धर्म या मजहब के लिए जरूरी नहीं माना जा सकता।
  • किसी आदमी का घर उजड़ गया, इतना है नाचने की शौक….
  • तेज आवाज की चाहत क्यों?
  • ऐसी उद्दंडता कोर्ट के आदेश का उल्लंघन नहीं तो क्या है।
  • डीजे का शैतान पता नहीं कितनी जिंदगियां को निगल गया,
  • मगर मजहब / धर्म है कि मानता नहीं।
  • 112 डायल करके अपनी समस्या बतानी चाहिए।
  • 1090 पर महिला शिकायत प्रकोष्ठ से मदद लेनी चाहिए ।
  • थाने जाकर उन पर एफआईआर लिखानी चाहिए।
  • और नहीं मानने पर कोर्ट के माध्यम से उन पर मुकदमा दर्ज कराऐं।
  • किसी की बेहूदगी के लिए….
  • अपने परिवार को संकट में डालने की जरूरत नहीं है!
  • मगर डीजे के साथ समझौता नहीं करना चाहिए।

RELATED ARTICLES

सामूहिक दुष्कर्म के बाद महिला को रेल की पटरियों पर फेंका, पैर कटा

पानीपत (हरियाणा)। हरियाणा के पानीपत में एक खड़ी ट्रेन की खाली बोगी में 35 वर्षीय महिला से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया...

बिजनौर में बच्ची को कुत्तों ने नोंच कर मार डाला

चीखने पर घरवालों ने छुड़ाया बिजनौर। अफजलगढ़ के मुहल्ला फैजी कॉलोनी में शुक्रवार सुबह घर के बाहर खेल रही सात वर्षीय बालिका पर आवारा...

रस्सी से बांधकर प्लास से नाखून खींचने का पति पर आरोप

पति पर मारपीट और अप्राकृतिक संबंध बनाने का आरोपएसपी से लगाई न्याय की गुहारछिबरामऊ (कन्नौज)। पति ने पत्नी के साथ मारपीट कर उसे रस्सी...

Latest Articles