back to top

डीजे की तेज आवाज के चलते बीमार हुई महिला की ईलाज के दौरान मौत!

सुलतानपुर । द्वारिका प्रसाद कसौधन निवासी चौक पार्किंसगंज थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर डीजे की तेज आवाज की वजह से अस्वस्थ हुई थी। कई दिनों से राममनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ में भर्ती थी। जहां उनके इलाज के दौरान आज 08-11-23 सुबह लगभग 5 बजे उनकी मौत हो गई। मृतक की पार्थिव देह उनके मूल निवास मोहल्ला चौक सुल्तानपुर आ गया है।

दोपहर तीन बजे के लगभग अंतिम यात्रा निकलेगी। विदित हो कि उनके मोहल्ले में रात एक बजे तेज़ आवाज़ में डीजे साउण्ड की तेज आवाज बज रहा था। पूरे मोहल्ले वालों के सामने डीजे साउण्ड बजाने वालों से ,मृतका के पति द्वारिका प्रसाद कसौधन ने अपनी बीमार पत्नी की दुहाई देकर तेज आवाज़ में डीजे साउण्ड बजाने से मना किया गया। परन्तु आयोजकों ने डीजे साउण्ड की आवाज धीमे नहीं किया । जिसके दुष्परिणाम स्वरूप उनकी पत्नी की रात में और तबीयत खराब गई ।

सुबह सुबह द्वारिका प्रसाद कसौधन को ,अपने बेटे के साथ अपनी पत्नी को ईलाज हेतु लखनऊ ले जाकर जाना पड़ा। जहां ईलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई। विदित हो कि सुल्तानपुर की जनता द्वारा ,महीनों पहले से ही डीजे साउण्ड की तेज आवाज के खिलाफ एक जन जागरण अभियान चलाया गया था ।परन्तु प्रशासन और जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते डीजे साउण्ड के तेज आवाज के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई! जिसकी वजह से एक महिला की असमय मृत्यु हो गई। इससे आम जन मानस में आक्रोश व्याप्त हो गया है।

नेक राय—

  • प्रशासन से लेकर संचालक महोदय को एक साथ पार्टी बनाया जाए,
  • और मामला कोर्ट ले जाया जाए ।
  • जो भी जवाबदार हैं उनके साथ कोई मुरव्वत नहीं होनी चाहिए ।
  • डीजे बजाना किसी भी धर्म या मजहब के लिए जरूरी नहीं माना जा सकता।
  • किसी आदमी का घर उजड़ गया, इतना है नाचने की शौक….
  • तेज आवाज की चाहत क्यों?
  • ऐसी उद्दंडता कोर्ट के आदेश का उल्लंघन नहीं तो क्या है।
  • डीजे का शैतान पता नहीं कितनी जिंदगियां को निगल गया,
  • मगर मजहब / धर्म है कि मानता नहीं।
  • 112 डायल करके अपनी समस्या बतानी चाहिए।
  • 1090 पर महिला शिकायत प्रकोष्ठ से मदद लेनी चाहिए ।
  • थाने जाकर उन पर एफआईआर लिखानी चाहिए।
  • और नहीं मानने पर कोर्ट के माध्यम से उन पर मुकदमा दर्ज कराऐं।
  • किसी की बेहूदगी के लिए….
  • अपने परिवार को संकट में डालने की जरूरत नहीं है!
  • मगर डीजे के साथ समझौता नहीं करना चाहिए।

RELATED ARTICLES

हापुड़ में सर्पदंश से महिला व उसके दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत, मचा कोहराम

हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव में आधी रात को सांप ने घर में घुसकर सो रही...

तेलंगाना में कांग्रेस नेता की चाकू घोंपकर हत्या

करीमनगर। तेलंगाना के जगत्यिल जिले में मंगलवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति ने सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक नेता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी।...

भाई ने सगे भाई की हथियार से हमला कर मार डाला, संपत्ति को लेकर हुआ था विवाद

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में संपत्ति के विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई की धारदार हथियार से प्रहार का...

Latest Articles