पानी भरने को लेकर हुए झगड़े में महिला की लाठियों से पिटाई, मौत

शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश)। शाहजहांपुर जिले में नल पर पानी भरने को लेकर हुए विवाद में एक महिला की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि 30 अगस्त को दमोलिया गांव में रहने वाली महिला लड़ैती देवी (55) का अपने पड़ोस में रहने वाली रचना नामक महिला से सरकारी नल पर पानी भरने को लेकर झगड़ा हो गया था। इसी बीच रचना के पक्ष के कई लोग आ गए और उन्होंने लड़ैती देवी की लाठियों से पिटाई कर दी।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी रेबारी, सुनील तथा छेदा लाल को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अन्य अभियुक्त अजय फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। वहीं महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आजम खान को डूंगरपुर मामले में दी जमानत

प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान को कथित डूंगरपुर मामले में बुधवार को जमानत दे दी। इस मामले...

पिता की हत्या में बेटे को आजीवन कारावास

गोंडा । जिले में एक अदालत ने करीब साढ़े चार साल पूर्व कुल्हाड़ी मारकर पिता की हत्या करने के मामले में बेटे को...

नेपाल : सेना ने सुरक्षा की कमान संभाली, लोगों को घरों में ही रहने के दिए निर्देश

काठमांडू । नेपाल की सेना ने विरोध प्रदर्शन की आड़ में संभावित हिंसा को रोकने के लिए बुधवार को देशव्यापी प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर...