धर्म, जाति और मंदिर-मस्जिद की बात करेंगे, आपकी समस्या की नहीं, प्रियंका गाँधी ने भाजपा पर साधा निशाना

रायबरेली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बुधवार को आरोप लगाया कि उसकी पूरी मशीनरी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बारे में झूठ फैलाती रही। उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा की हर योजना सिर्फ खरबपतियों के लिये है और यही वजह है कि उसके नेता अपने चुनावी भाषणों में सिर्फ धर्म, जाति और मंदिरमस्जिद की ही बात करते हैं।

राहुल गाँधी के बारे में झूठ फैलाया गया

प्रियंका ने रायबरेली के थुलवासा में रायबरेली लोकसभा सीट से प्रत्याशी अपने भाई राहुल गांधी के समर्थन में आयोजित न्याय संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए कहा, आपको मालूम होगा कि राहुल जी ने कितना संघर्ष किया है। वह हमारे देश में एक ऐसे इंसान हैं जिनके बारे में भाजपा की पूरी मशीनरी ने हर तरीके से गलत बातें और झूठ फैलाया। कैसे-कैसे आक्रमण किये। उनको संसद से निकाल दिया गया, उनको घर से निकाल दिया गया लेकिन राहुल पीछे नहीं हटे। यह उनका चरित्र है कि जब वह अन्याय होते हुए देखते हैं तो वह न्याय की लड़ाई लड़ते हैं और उससे कदम पीछे नहीं खींचते।

प्रियंका गाँधी ने भाजपा को बेरोजगारी पर घेरा

उन्होंने कहा, इसीलिए राहुल कन्याकुमारी से कश्मीर तक चार हजार किलोमीटर पैदल चले और फिर उसके बाद मणिपुर से लेकर मुंबई तक उन्होंने यात्रा की। यह आपकी समस्याओं को समझने वाली यात्राएं थीं। यह देश को बताने वाली यात्राएं थीं कि देश में राजनीति की जो दिशा है वह गलत हो रही है तथा हमें उसे ठीक करना है। प्रियंका ने बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए कहा, भाजपा की सरकार में केन्द्र में 30 लाख पद खाली पड़े हैं। भाजपा बेरोजगारी को दूर करने की योजनाएं नहीं लाती बल्कि आपकी उम्मीदों को तोड़ने वाली योजनाएं लाती है। भाजपा की जितनी भी योजनाएं हैं, सब बड़े-बड़े खरबपतियों के लिए हैं। आप यह समझ लीजिए कि बड़े-बड़े खरबपतियों के 16 लाख करोड़ रुपए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने माफ किए हैं। यह किसके पैसे हैं? यह मोदी जी के पैसे तो हैं नहीं। वह देश के पैसे हैं।

भाजपा नेता महंगाई और बेरोजगारी की बात ही नहीं करते

उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी के बारे में भाजपा के नेता बात ही नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, भाजपा के नेता यहां आएंगे और भाषण में धर्म की बात करेंगे, जाति की बात करेंगे, मंदिरमस्जिद की बात करेंगे, मगर आपकी समस्याओं पर बात नहीं करेंगे। प्रियंका ने कहा कि आज देश में सबसे बड़ी दो समस्याएं महंगाई और बेरोजगारी की हैं। उन्होंने कहा कि जब खर्च करना पड़ता है तो घबराहट होती है क्योंकि आज नरेन्द्र मोदी के राज में महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि आम जनता अपना गुजारा नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा, इसके लिए आपकी मदद करने की बजाय मोदी जी की सरकार ने आपको पांच किलो राशन का बोरा पकड़ा दिया। उनकी सोच यह है कि वही आपके लिए काफी होना चाहिए, लेकिन वह काफी हो नहीं रहा है।

RELATED ARTICLES

जलालाबाद अब हुआ परशुरामपुरी, केंद्र सरकार ने दी नाम परिवर्तन को मंजूरी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में स्थित जलालाबाद शहर को अब एक नई पहचान मिल गई है। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश...

भारत में पारा युक्त उपकरणों के उपयोग को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग की

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग, कंज्यूमर वॉयस (नई दिल्ली) और कंज्यूमर गिल्ड (लखनऊ) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक कार्यशाला में जन...

प्रधानमंत्री माेदी, सोनिया गांधी, खडगे, राहुल गांधी समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खडगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने...