लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मंगलवार को घोसी विधानसभा उपचुनाव में अपराह्न तीन बजे तक करीब 43 फीसद मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग के मुताबिक घोसी विधानसभा उपचुनाव में अपराह्न तीन बजे तक औसतन 43.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि अपराह्न तीन बजे तक औसतन 43.24 प्रतिशत वोट पड़े हैं। उनका कहना है मतदान स्थलों पर जो मतदाता शाम छह बजे उपस्थित रहेंगे, वे भी वोट डाल सकेंगे। रिणवा के मुताबिक, घोसी उपचुनाव के लिए 239 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस उपचुनाव में 4.30 लाख मतदाता हैं, जिनमें 2.31 लाख पुरुष, 1.99 लाख महिलाएं और नौ अन्य शामिल हैं। घोसी उपचुनाव में कुल 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
इस बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) ने उपचुनाव में धांधली के आरोप लगाये हैं। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अरविंद कुमार सिंह ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि घोसी विधानसभा क्षेत्र में मतदान संख्या 147 (मोहम्मदिया मदरसा, बड़ागांव, करीमुद्दीनपुर) पर मतदान अधिकारी मुस्लिम मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहे हैं।
सिंह ने दावा किया कि मतदाता सूची में नाम होने के बावजूद मुस्लिम मतदाताओं को यह कहकर लौटाया जा रहा है कि उनका वोट पड़ चुका है। पत्र में सिंह ने कहा है कि जब मतदाता इसका प्रतिरोध कर रहे हैं, तब पुलिस और मतदान अधिकारी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर अपशब्दों का प्रयोग कर उन्हें वहां से भगा रहे हैं। सपा नेता ने कहा कि किसी भी मतदाता को मताधिकार के इस्तेमाल से वंचित करना एक आपराधिक कृत्य है।
यह खबर भी पढ़े— 260 से अधिक प्रतिष्ठित नागरिकों ने उदयनिधि के विवादित बयान को लेकर सीजेआई को लिखी चिट्ठी, कही यह बात