प्रयागराज और महोबा के निलंबित अफसरों की संपत्तियों की जांच करेगा सतर्कता विभाग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासनिक अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के मामलों में और कड़ा रुख अपनाते हुए प्रयागराज के निलंबित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा महोबा के निलंबित पुलिस अधीक्षक की संपत्तियों की जांच सतर्कता विभाग (विजलेंस) से कराए जाने के निर्देश दिए हैं। गृह विभाग के प्रवक्ता ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि निलंबित अधिकारियों अभिषेक दीक्षित और मणि लाल पाटीदार द्वारा की गई अनियमितताओं में संलिप्त पुलिसकर्मियों के संबंध में अलग से जांच कराई जाए। सरकारी बयान के मुताबिक शासन ने इस सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक को अपेक्षित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने बुधवार को महोबा के पुलिस अधीक्षक मणि लाल पाटीदार को तथा मंगलवार को प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित निलंबित कर दिया था ।

RELATED ARTICLES

चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से होगा शुरू, 12 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

देहरादून। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा का 30 अप्रैल से शुभारंभ होने जा रहा है। इस यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। अबतक...

चेन्नई और दिल्ली के मैच में किसका पलड़ा होगा भारी, नूर अहमद और कुलदीप यादव की अहम भूमिका

चेन्नई। दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव और चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद इन दोनों टीमों के बीच शनिवार को होने वाले इंडियन...

मंत्री की गवाही पर 26 वर्ष पुराने मामले में कांस्टेबल को 5 वर्ष की सजा

लखनऊ। 26 वर्ष पुराने एक मामले में समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण की मजबूत गवाही पर के झांसी के अपर सिविल...

Latest Articles