नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार को संयुक्त रूप से संसद टीवी का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को दी। पीएमओ ने यह भी रेखांकित किया कि संसद टीवी की शुरुआत अंर्ताष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस पर हो रही है।
उल्लेखनीय है कि इसी साल फरवरी महीने में लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को मिलाकर नया संसद टीवी शुरु करने का फैसला हुआ था। इसके बाद मार्च महीने में संसद टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति की गई थी। पीएमओ ने कहा, संसद टीवी के कार्यक्रम मुख्य रूप से चार श्रेणियों में होंगे। इनमें संसद एवं लोकतांत्रिक संस्थाओं में कामकाज, शासन एवं योजनाओं व नीतियों का कार्यान्वयन, भारत का इतिहास एवं संस्कृति और समसामयिक मुद्दे व हित व चिंताएं शामिल हैं।