28 C
Lucknow
Thursday, November 14, 2024

उत्तराखंड महोत्सव में कवि सम्मेलन संग लगा लोकनृत्य का तड़का

दस दिवसीय उत्तराखण्ड महोत्सव – पंचम दिवस
कवियों ने कविताओं संग हास्य तथा व्यंग कटाक्ष कर श्रोताओं को बांधे रखा
रिश्तों में तकरार बहुत है, लेकिन इनमें प्यार बहुत है…

लखनऊ। पंडित गोविंद बल्लभ पंत, पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन पर (निकट खाटू श्याम मन्दिर, गोमा तट) चल रहे उत्तराखंड महोत्सव के पंचम दिवस पर कवि सम्मेलन में आए कवियों ने अपनी रचनाओं का पाठ कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया तथा कविताओं के माध्यम से सुंदर ढंग से आज की व्यवस्था, सामाजिक परिदृश्य पर कई सवाल खड़े किए। महोत्सव स्थल पर हस्तशिल्प उत्पाद, गुजरात राजस्थान के वस्त्र, उत्तराखंडी ज्वैलरी, कश्मीरी शाल, ऊनी वस्त्र, कंबल, अचार, दालमोंठ, बाल मिठाई, चाकलेट, सिंगौड़ी, अमेरिकन भुट्टा, मेरठ की चादरें, उत्तराखण्ड महापरिषद के महिला स्वयं सहायता समूह का स्टाल आदि पर भारी भीड़ है।
आज अपराह्न 02 बजे सें एकल नृत्य प्रतियोगिता पुष्पा वैष्णव के निर्देशन में सम्पन्न हुई, जिसमें सेवा संकल्प संस्थान पहाड़पुर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, विदूषी प्रजापति-प्रथम, जया-द्वितीय, अक्षिता-तृतीय रही। प्रतियोगिता की जज सीता नेगी एवं हीरा बिष्ट की। आज 03 बजे से पोस्टर प्रतियोगिता प्रगति इन्फोटेक चैरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा आयोजित की गयी। जिसमें 16 से 22 वर्ष आयु वर्ग में 30 बच्चोें ने भाग लिया। जिसमें विजेता प्रथम-प्रगति चौधरी, द्वितीय-साक्षी साश्वत, तृतीय आदित्य सिंह रावत रहे। 08 से 15 वर्ष आयुवर्ग में 15 बच्चों ने भाग लिया जिसमें विजेता प्रथम-पार्थ, द्वितीय-मोहनी कश्यप तथा तृतीय अनुभूति रही। छोलिया दल ने प्रस्तुति देकर अपनी लोक कला का प्रदर्शन किया। कवियों ने अपने तरकष से एक से बढ़कर एक कविता पाठ कर, व्यंग बाण भी छोड़े, कवि सम्मेलन की अध्यक्षता-सर्वेश अस्थाना वरिष्ठ कवि ने की।सर्वेष अस्थाना-रिश्तों में तकरार बहुत है, लेकिन इनमें प्यार बहुत है-पारिवारिक सामंजस्य के बारे में सुन्दर कविता सुनाई। मुकुल महान-माना हमारा देश ओलम्पिक में फेल है- खेलो पर व्यंग करते हुए अपनी सुन्दर रचना का पाठ किया। गजेन्द्र प्रियांषु -जैसे तैसे उमर बिता ली मैने तेरे प्यार की बात प्यारी कविता के व्यक्त की। वन्दना विषेष – सारी दुनिया खुशियों से भर जायेगा, रिश्तों में बस प्यार बनाए रखना है – सारी दुनिया में प्यार कायम करने की कविता से व्यक्त की। घनानन्द पाण्डेय ह्यमेघह्ण – जब से मिला हूँ साथी मैं तुमसे मैं अब विमल हो गया- साथी के प्रेम की गाथा का सुन्दर वर्णन किया। इस अवसर पर धन सिंह मेहता अंजान-विश्व का वैभव बिखरता जा रहा है दम हवाओं का उखड़ता जा रहा है, विश्व में चल रही गम्भीर अशान्ति पर कविता के माध्यम से चिन्ता व्यक्त की। नारायण पाठक तथा अभय सिंह निर्भीक ने भी काव्य पाठ किया। सभी कवियों ने दर्षकों का खूब मनोरंजन किया तथा व्यंग वाण भी छोड़े।
पूनम कनवाल के नेतृत्व में कराओके गायन प्रतियोगिता जिसमें ऐमन फारूकी, सीमा विरमानी, शहर जावेद फारूकी, आकर्ष सिंह सूर्यवंशी, अधकिवा श्रीवास्ताव एवं अनिता सिंह ने प्रस्तुतियाँ दी। गीता पालीवाल का भजन, स्नेहा कुमारी एवं ज्योति द्वारा फोक नृत्य, गंगा नेगी इन्दिरानगर के नेतृत्व में पहाड़ी मैसेअप, मैं पहाड़न-गाने में प्रियंका नेगी का नृत्य, अवनी बिष्ट का झुमकी नृत्य तथा करिश्मा बिष्ट का फोक मैसअप को खूब सराहा गया। रोहिनी जानवी का वॉलीवुड नृत्य, हरितिमा पंत का कुमाँऊनी लोकगीत-सुर-सुर हवा चली रे, ईगानी मिश्रा का – हे कालरात्रि हे कल्याणी, हरितिमा पंत का-अवधी लोक गीत-पहिले-पहिले हम कईनी छठ मईया व्रत तोहार, अनन्या तिवारी द्वारा-हे मेरे इंडिया, रेखा-डांस विद फन की प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहा।
डांस उत्तराखण्ड डांस, सीजन-3 के द्वितीय राउण्ड में चार टीमों सुषीला नेगी के नेतृत्व में उमंग ग्रुप कल्याणपुर, महेन्द्र गैलाकोटी एवं आषू रतूड़ी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड महापरिषद रंगमण्डल नंदा रावत के नेतृत्व में जौहार टीम विकास नगर, बलवन्त वाणगी के नेतृत्व में देव भूमि जन सरोकार सांस्कृतिक समिति-द्वारा नृत्य की सुन्दर प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों का मन मोहा तथा अगले राउण्ड में जगह बनाने हेतु पुरजोर कोशिश की।
संस्कृति विभाग उत्तराखण्ड सरकार के सहयोग से नई दिशाएं नैनीताल उत्तराखण्उ के कलाकारों ने किशन लाल के नेतृत्व में उत्तराखण्ड की लोक कला सुन्दर मंचन कर दर्शको का मनोरंजन किया।

RELATED ARTICLES

उस्ताद अमजद अली खां के वादन से सजी अवध की शाम

संगीत नाटक अकादमी के स्थापना दिवस पर धरोहर कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ। इस वर्ष उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ने अपने 61 वर्ष पूर्ण कर...

लखनऊ की संस्कृति ने मेरा दिल छू लिया : आयुषी खुराना

आयुषी खुराना और भरत अहलावत ने अपने नये शो जाने अनजाने हम मिले का किया प्रमोशन लखनऊ। शहर के मेहमान बने एक्टर आयुषी खुराना और...

भूपेन्द्र अस्थाना को मिला कला प्रबुद्ध सम्मान

कला रत्न सम्मान से राघवेंद्र व संजय राज हुए सम्मानितलखनऊ। विजुअल आर्ट फाउंडेशन,दलसिंहसराय समस्तीपुर बिहार की कला व सामाजिक कार्य करने वाली प्रतिष्ठित संस्था...

Latest Articles