हमारी गुलाबी चुनरिया हमका लागी नजरिया…

भजन एवं पारंपरिक लोकगीत महोत्सव का दूसरा दिन
लखनऊ। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से मां दुर्गा सेवा संस्थान लखनऊ द्वारा भजन एवं पारंपरिक लोकगीत महोत्सव के दूसरे दिवस पर मुख्य अरविंद कुमार यादव एवं मां दुर्गा सेवा संस्थान की अध्यक्ष गीता मिश्रा सचिवमगन मिश्र कोषाध्यक्ष श्याम जी मिश्र संयुक्त रूप से सरस्वती माता का पूजन कर दीप प्रजनन के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ किया जिसमें गणेश वंदना गाइए गणपति जगवंदन देवी गीत कजरी सावन झूला आज गीत गाकर के आकाशवाणी प्रसिद्ध लोक गायिका आशा तिवारी ने समा बांध दिया दूसरी प्रस्तुति प्रसिद्ध लोक गायिका रश्मि उपाध्याय आकाशवाणी ने गाड़ी सोहर मंगल गीत गाकर के गंगा मैया के गीत से सबको गंगा स्नान करने के लिए प्रेरित किया। अगली प्रस्तुति में संगीत नाटक अकादमी की सदस्य एवं प्रसिद्ध लोक गायिका उपमा पांडे ने गारी सोहर मंगल गीत गंगा गीत धोबिया गीत गाकर के भारतीय संस्कृति की खुशबू बिखेर दी। भैया चलो दिया ना बार हमारे अंगना, नन्हे से छोटे से हमका मिले बलम छोटे से
कार्यक्रम की अगली प्रस्तुति निशु त्यागी ने भजन गायन किया कार्यक्रम का समापन लोक नृत्य से किया जिसके बोल है हमारी गुलाबी चुनरिया हमका लागी नजरिया में खुला ताला छोड़ दिया ही नींद के मारे भाव नृत्य पिंकी सरोज कृतिका यादव आरुषि ने भाव नृत्य किया संगत करने वाले कलाकारों में हारमोनियम ओम मिश्रा बैंजो अनूप तबला अनिल मिश्रा मंजीरा संजय पांडे खजूरी रामचंद्र शुक्ल कार्यक्रम के समापन पर अवध अकादमी इंटर कॉलेज के प्रबंधक अरविंद कुमार यादव ने सभी कलाकारों को ही लियोन प्रमाण पत्र देकर की सम्मानित किया कि अवसर पर मां दुर्गा सेवा संस्थान के सचिव मगन मिश्र ने आए ही सभी दर्शकों एवं कलाकारों का अभिनंदन करते हुए सबका आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

लखनऊ की चाट के साथ किया फिल्म का प्रमोशन

फिल्म 'भूल चूक माफ' के प्रमोट करने राजधानी लखनऊ पहूंचे राजकुमार राव और वामिका गब्बी लखनऊ। आज के सिनेमा प्रेमियों को ऐसी फिल्में पसंद आती...

श्रीहरि के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती कल

इस बार परशुराम जयंती 30 अप्रैल को मनाई जाएगीलखनऊ। परशुराम जयंती का सनातन धर्म में विशेष महत्व है. मान्यता है कि भगवान परशुराम, भगवान...

होर्डिंग का चित्र नाटक ने छात्रों पर दबाव न डालने की दी सीख

एसएनए में 17 दिवसीय नाट्य महोत्सव के आठवें दिन तीन नाटकों का मंचन लखनऊ। मंचकृति समिति संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश के सहयोग से आयोजित 17...

Latest Articles