नयी दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सह-प्रभारी धीरज गुर्जर ने मंगलवार को दावा किया कि राज्य में इस लोकसभा चुनाव के नतीजे अप्रत्याशित होंगे और कांग्रेस अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबको हैरान कर देगी।
गुर्जर ने यहां संवाददाताओं से कहा, जो लोग कांग्रेस को हल्के में ले रहे हैं, उनकी आंखें 23 मई को खुली रह जाएंगी। नतीजे अप्रत्याशित होंगे और कांग्रेस अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को हैरान करने वाली है।
उन्होंने कहा, प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में पूरी पार्टी ने एकजुट होकर काम किया है। जमीन पर पार्टी के कार्यकर्ता भी लामबंद हुए हैं। अब तक हुए छह दौर के मतदान से हमारे लिए सकारात्मक संकेत भी मिल रहे हैं। कांग्रेस सचिव ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने कड़ी मेहनत कर कुछ महीनों के भीतर ही अपनी मजबूत जमीन तैयार कर ली है।