लखनऊ।राज्य विकास परिषद उप्र और फिल्म बंधु उप्र ने 22 फिल्मों को अनुदान प्रदान करने की घोषणा की है जिनमें 16 हिंदी और छह भोजपुरी फिल्म शमिल हैं। इन फिल्मों को करीब 11 करोड़ 24 लाख रुपये की धनराशि अनुदान के रूप में मिली है।।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी। अनुदान पाने वाली इन फिल्मों में 16 हिन्दी और छह भोजपुरी फिल्म हैं जिनमें कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी से लेकर स्वरा भास्कर अभिनीत अनारकली ऑफ आरा भी शामिल है। इन फिल्मों की की अधिकांश शूटिंग उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में हुई है।
सरकार की ओर से इस संबंध में जारी सूचना के अनुसार अनुदान पाने वाली इन फिल्मों में 16 हिन्दी और छह भोजपुरी फिल्म हैं जिनमें कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी को 1,36,92,955 रुपये, शादी में जरूर आना को 1,15,43,526 रुपये, बहन होगी तेरी को 74,53,939 रुपये, मिस्टर कबाड़ी को 38,64,429 रुपये, मिर्जा जूलियट को 95,58,742 रुपये, काशी इन सर्च ऑफ गंगा फिल्म को 1,06,90,,170 रुपये, मौसम इकरार के दो पल प्यार के को 36,91,894 रुपये, लुप्त फिल्म को 1,15,53,632 रुपये, बारात कम्पनी को 35,90,134 रुपये, महिमा लेहड़ा को 25,85,000, 9ओ क्लाक को 6,46,957, अगम को 9,79,323, धप्पा को 60,23,598, मुक्ति भवन को 10,96,430, भोजपुरी फिल्म सैंया सुपर स्टार को 64,16,581 रुपये, सिपाही को 11,18,299 रुपये, मुकद्दर फिल्म को 17,89,570 रुपये, डमरू को 22,99,069 रुपये, सल्लू की शादी को 24,50,876 रुपये, दबंग सरकार को 61,30,932 रुपये, शिव रक्षक को 8,42,620, स्वरा भास्कर अभिनीत अनारकली आॅफ आरा को 43,31,000 रुपये अनुदान स्वरूप दिए गए है। इन फिल्मों की अधिकांश शूटिंग उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में हुई है।






