गोंदिया। महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में 20 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा पर कथित तौर पर तेजाब से हमला करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक मंगेश शिंदे ने बताया कि पुलिस ने गंगाजरी निवासी राहुल रामू ननेत (24) और एकोदी गांव के खोमेंद्र दुर्गाप्रसाद जगनीत (24) को छात्रा पर तेजाब से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार को गोंदिया टाउनशिप के मुंडीपार बस स्टैंड के पास हुई जहां खरबंधा गांव की रहने वाली पीड़िता नागपुर जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी। मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने लड़की पर तेजाब फेंका और उसे तड़पता छोड़कर घटनास्थल से भाग गए। अधिकारी ने बताया कि ननेत पीड़िता से प्यार करता था जो कि एक प्रसिद्घ इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा है।
अधिकारी ने कहा कि दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 326 अ (तेजाब से हमला) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर 26 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता अब खतरे से बाहर है और नागपुर के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।





