मैनपुरी में दर्दनाक हादसा : सड़क किनारे खड़े तीन लोगों ट्रक ने रौंदा, मामा और दो भांजे की मौत

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। बाइक सवार तीन लोगों को ट्रक रौंद दिया। हादसे में एक किशोर सहित तीन लोगों की मौत हो गई। घटना से मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों से बात करके घटना की जानकारी ली। परिजन को सूचना दी गई है।

इकहरा गांव के पास घटी घटना 

हादसा बरनाहाल थाना क्षेत्र के इकहरा गांव के पास हुई। दरअसल, दिहूली गांव निवासी सोहेल खान के भांजे आमिर (18) निवासी-जाटवपुरी, फिरोजाबाद और सैफ (17) निवासी-मोहम्मदगंज, फिरोजाबाद मोहर्रम पर उसके घर आए थे। मंगलवार की सुबह वह दोनों भांजों को लेकर बरनाहाल गया था।

सुबह 9 बजे लौट रहे थे तीनो लोग 

सुबह करीब 9 बजे वहां से तीनों लोग बाइक पर घर लौट रहे थे। इकहरा गांव के पास बाइक बंद हो गई। इस पर सोहेल ने बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर दिया। आमिर बाइक मिस्त्री था तो वह बाइक देखने लगा। अन्य दोनों लोग पास में ही खड़े थे। इसी समय पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को कुचल दिया।

अस्पताल ले जाते वक़्त निकल गई जान 

आसपास के लोगों ने देखा तो भागकर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जब तक उन्हें अस्पताल ले जाती तब तक आमिर और कैफ ने दम तोड़ दिया। सोहेल की सांस चल रही थी। पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची। यहां डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। खबर मिली तो परिजन में चीख पुकार मच गई।

यह खबर भी पढ़े—

https://www.voiceoflucknow.com/prabhakar-chowdhary-remained-in-discussion-due-to-his-working-style/

RELATED ARTICLES

श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रावण मास का भव्य शुभारंभ, बाबा के अद्भुत श्रृंगार का करें दर्शन

वाराणसी। श्रावण मास के पहले दिन का शुभारंभ शुक्रवार सुबह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती के साथ अत्यंत भव्यता और भक्तिभाव से...

सावन की भक्ति में डूबा देश, काशी, हरिद्वार और प्रयागराज में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

वाराणसी/प्रयागराज/हरिद्वार।पवित्र सावन माह की शुरुआत होते ही पूरे देश में शिवभक्ति का उल्लास उमड़ पड़ा है। वाराणसी, हरिद्वार और प्रयागराज जैसे पावन तीर्थ स्थलों...

फेफड़े की दुर्लभ बीमारी से पीड़ित था युवक, केजीएमयू में मिला जीवनदान

रेस्पिरेटरी मेडिसिन और जनरल सर्जरी विभाग ने मिलकर किया सफल इलाज लंबे समय से आक्सीजन सपोर्ट पर था पल्मोनरी एल्वियोलर प्रोटीनोसिस (पीएपी) से पीड़ित लखनऊ। किंग...

Latest Articles