बस्ती सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत

बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र में देर रात हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। तीनों युवक बृहस्पतिवार देर रात खोड़ारे जा रहे थे, तभी गौर वाल्टरगंज मार्ग पर स्थित समय माता स्थल के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और सड़क किनारे स्थित धान के खेत में गिर गई।
बस्ती सड़क हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों के सिर में गंभीर चोटें आई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान गोंडा जिले के खोडारे थाना क्षेत्र के रसूलपुर खान निवासी मूलचंद (26) और शत्रुघ्न (28) तथा उन्नाव जिले के सलारपुर के रहने वाले आनंद (26) के रूप में हुई है। गौर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजकुमार पांडेय ने बताया कि तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

हाईवे पर उलटी दिशा से आ रही कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत

बस्ती। बस्ती नगर में सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर ट्रक की टक्कर लगने से कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई और तीन...

माल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए बन रहा गतिशक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा माल परिवहन को बढ़ावा देने के लिये अनेक अभिनव प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के...

Latest Articles