सड़क दुर्घटना में सिपाही समेत तीन लोगों की मौत

हापुड़ (उप्र)। थाना सिंभावली क्षेत्र में रविवार सुबह दो कारों की टक्कर में एक सिपाही सहित तीन लोगों की मौत हो गई और एक दरोगा सहित पांच अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस टीम हरियाणा से एक अपह्म्त युवती को बरामद कर वापस लौट रही थी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लखीमपुर खीरी जिले के थाना धौरहरा में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक धर्मेंद्र यादव अपने साथी सिपाही सचिन, महिला कॉन्स्टेबल दीपिका के साथ शनिवार देर रात हरियाणा के गुरुग्राम से एक अपह्म्त युवती को बरामद कर और उसके कथित प्रेमी रिंकू को गिरफ्तार कर वापस आ रहे थे। जैसे ही वे रविवार की सुबह करीब चार बजे सिंभावली थाना क्षेत्र में पहुंचे तो अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर राजमार्ग के दूसरी तरफ पहुंचकर अन्य गाड़ी से जा टकराई।

उन्होंने बताया कि हादसे में कार सवार सिपाही सचिन, चालक मेराज और अपह्म्त युवती के कथित प्रेमी रिंकू की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, बरामद युवती तथा महिला सिपाही दीपिका, दरोगा धर्मेंद्र यादव और दूसरी कार से जा रहा एक अन्य व्यक्त विनोद भी घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

RELATED ARTICLES

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आजम खान को डूंगरपुर मामले में दी जमानत

प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान को कथित डूंगरपुर मामले में बुधवार को जमानत दे दी। इस मामले...

पिता की हत्या में बेटे को आजीवन कारावास

गोंडा । जिले में एक अदालत ने करीब साढ़े चार साल पूर्व कुल्हाड़ी मारकर पिता की हत्या करने के मामले में बेटे को...

नेपाल : सेना ने सुरक्षा की कमान संभाली, लोगों को घरों में ही रहने के दिए निर्देश

काठमांडू । नेपाल की सेना ने विरोध प्रदर्शन की आड़ में संभावित हिंसा को रोकने के लिए बुधवार को देशव्यापी प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर...