श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सोमवार को एक आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीन जवान शहीद हो गए। अधिकारियों ने बताया कि जिले में क्रालगुंद क्षेत्र के वंगाम-कजियाबाद में हमलावरों ने सीआरपीएफ की एक नाका पार्टी पर गोलियां चलाईं।
अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में सीआरपीएफ के तीन जवानों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि इलाके को घेर लिया गया है तथा हमलावरों को ढूढने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी वहां भेजे गए हैं। ब्योरे की प्रतीक्षा है।
श्रीनगर में ग्रेनेड हमले में सीआईएसएफ का जवान घायल
वहीं, जम्मू कश्मीर के नौगाम इलाके में सुरक्षा बलों के एक शिविर पर हथगोले से हुए हमले में सोमवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाना क्षेत्र के वागूरा इलाके में स्थित एक बिजली केंद्र की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के शिविर पर आतंकवादियों ने हथगोला फेंका। उन्होंने बताया कि इस हमले में सीआईएसएफ का एक जवान घायल हो गया। सुरक्षा बलों ने हमलावरों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान शुरू किया है।