बरेली (उप्र। बरेली जिले के आंवला कस्बे में शनिवार को कथित रूप से आपसी रंजिश को लेकर एक महिला की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि आंवला कस्बे के जाटवपुरा की रहने वाली ऊषा (40) नामक महिला अपने घर से दवा लेने के लिए निकली थी। रास्ते में स्टेट बैंक चौराहे के पास घात लगा कर बैठे उसके पड़ोसियों ने उसे घेर लिया और गोली मार कर हत्या कर दी।
हत्यारे मौके से फरार हो गए
घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि महिला के बेटे शिवम ने अपने पड़ोस में रहने वाले आकाश, अरुण, सोनू, शेखर, छोटा और विजेन्द्र वाल्मीकि के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। सूत्रों के मुताबिक कस्बे में सफाई कार्य के क्षेत्र को लेकर जारी विवाद से सम्बन्धित पुरानी रंजिश को
बरेली के पुलिस उपमहानिरीक्षक
बरेली के पुलिस उपमहानिरीक्षक आर. के. पाण्डेय ने बताया कि महिला की हत्या की सूचना पर आंवला पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपियों की तलाश की जा रही है।