डेंगू का बढ़ा डंक, दो दिन में 76 लोग आये चपेट में

वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ। डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दो दिनों में 76 लोग इसकी चपेट में आ गये। इस दौरान मच्छरजनित स्थितियां मिलने पर 18 लोगों को नोटिस जारी किया गया।

शहर में बुधवार को 37 लोग डेंगू संक्रमित मिले। इनमें अलीगंज, ऐशबाग, इन्दिरानगर, चिनहट, एन के रोड, रेडक्रास, सिल्वर जुबली व टूडियागंज में 4-4) चन्दरनगर व गोसाईगंज में 2-2 मरीज मिले। वहीं मंगलवार को 39 लोगों की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। इस दौरान चिनहट व अलीगंज में 5-5, चन्दरनगर व इन्दिरानगर में 4-4, ऐशबाग, सरोजनी नगर, रेडक्रास, गुड़म्बा व इटौंजा में 3-3, बीकेटी, एनके रोड व सिल्वर जुबली में 2-2 लोगों की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगभग 3277 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर 18 लोगों नोटिस जारी किया गया।

नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीमों ने शहर के रविदासनगर वजीर हसन रोड हजरतगंज, मिनी स्टेडियम सी-ब्लाक, साई मन्दिर चॉदगंज, सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल चिनहट, चन्दननगर एसबीआई रोड, नियर पंचमुखी हनुमान मन्दिर, सआदतगंज थाना, इस्माइलगंज गॉव नियर आरएलबी स्कूल, सब्जी मण्डी सर्विस रोड तेलीबाग, ढेडी बाजार मौलवीगंज अमीनाबाद, जलालपुर फाटक बी-ब्लाक, नीरा नर्सिग होम पाण्डेय टोला, प्राथमिक विधालय सिमरा, विष्णुलोक कालोनी नियर सिद्धेश्वर मन्दिर, एक्जान स्कूल, हिम स्टेट पार्ट-2 नियर बाबा हास्पिटल, वरदानी हनुमान मन्दिर के आस-पास लार्वा रोधी रसायन एवं फागिंग का कार्य कराया गया और डेंगू से बचाव की जानकारी दी गयी।

निरीक्षण के दौरान लोगों को घर के आस-पास पानी जमा न होने दें, पानी से भरे हुए बर्तनों एवं टंिकयों को ढककर रखें, कुछ समय अन्तराल पर कूलर को खाली करके साफ कपड़े से पोछ कर सूखा दे एवं साफ करने के बाद ही पुन: प्रयोग में जाने, पूरे बाह के कपडे पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने एवं मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने के प्रति जागरूक किया गया। क्षेत्रों के अलावा स्कूलों का भी निरीक्षण कर हुए डेंगू एवं मच्छर जनित रोगो से बचाव हेतु ‘क्या करें, क्या न करें’ सम्बन्धी जानकारी दी गयी। मालूम हो कि जनवरी से 30 जून तक डेंगू के लखनऊ में कुल 32 मामले थे।

जुलाई से अगस्त तक मरीजों की संख्या 100 के करीब पहुंच गई। पर, सितंबर से डेंगू ने कहर बरपाना शुरू किया। अक्तूबर तक मरीजों का आंकड़ा 1350 के पार पहुंच चुका है। अधिकारियों का कहना है कि बारिश की वजह से मच्छरों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। स्थिति यह है कि सरकारी अस्पतालों में बुखार व डेंगू मरीजों की भर्ती को लेकर आफत मची है। एक-एक बेड को लेकर मरीजों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है। बलरामपुर, लोहिया, सिविल, लोकबंधु, केजीएमयू समेत दूसरे अस्पतालों में 800 से 900 मरीज बुखार, डेंगू, टाइफाइड, वायरल आदि के भर्ती हैं। बीमारी से जूझ रहे मरीजों को इलाज से भी राहत नहीं मिल पा रहा है।

दशहरे के बाद ओपीडी में बढ़ी भीड़

वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ। दहशरे के अवकाश के बाद केजीएमयू, लोहिया संस्थान व पीजीआई की ओपीडी में काफी भीड़ रही। वहीं सिविल, बलरामपुर व लोकबंधु अस्पताल में भी दशहरे को हाफ ओपीडी के कारण कम मरीजों को ही इलाज मिल सका। बुधवार को इन अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या काफी अधिक रही।

स्थिति यह रही कि सुबह से पर्चा काउंटर पर मरीजों की भीड़ जमा हो गई। जहां महिलाओं व पुरुषों को अलग-अलग लाइन में लगाया गया। सिविल अस्पताल में तो भीड़ का यह आलम रहा कि चिकित्सक अपने कक्ष में आए तो पहले दिखाने को लेकर मरीजों में धक्का-मुक्की होने लगी। मामला बढ़ने पर स्वास्थ्य कर्मियों और गार्ड ने व्यवस्थित ढंग से कतारें लगवाईं।

अस्पताल के निदेशक डा. नरेन्द्र अग्रवाल का कहना है कि बुखार के मरीज अधिक आ रहे हैं। इस समय डेंगू और मलेरिया का खतरा है इसलिए सम्भावित मरीजों के खून के सैंपल लिए जा रहे हैं। भीड़ अधिक होने के चलते मरीजों को इलाज मिलने में थोड़ा समय लग रहा है लेकिन सभी को दवाएं व उपचार देने की पूरी कोशिश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

पीएम सूर्य गृह योजना के लिए आसानी से मिलेगा लोन, टाटा पावर कंपनी लिमिटेड और बीओबी के बीच हुआ समझौता

भारतीय घरों तक स्वच्छ ऊर्जा पहुंचाने के लिए किफायती रूफटॉप सोलर फायनांस के विकल्प उपलब्ध लखनऊ। भारत के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से...

7 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर हासिल कर सकता है भारतीय अर्थव्यवस्था, आरबीआई ने जताया अनुमान

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने शुक्रवार को कहा कि भारत निश्चित रूप से सात प्रतिशत से अधिक की आर्थिक...

Ayodhya : अब एक घंटा पहले खुलेंगे राम मंदिर के कपाट, श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत

अयोध्या। अयोध्या के रामलला मंदिर में दर्शन और अनुष्ठान के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है, जिसके तहत अब मंदिर सुबह सात बजे की...

Latest Articles