श्री श्याम जन्मोत्सव पर उमड़ा भक्तों का हुजूम
लखनऊ। शनिवार, जन्मदिन आ गया बाबा श्याम का,हैप्पी बर्थडे श्याम बाबा…, श्याम सलोने हैप्पी बर्थडे…, बधाई जन्मोत्सव की देने आया हु…, तेरे धाम की शान निराली… भजनों को गाते हाथों में मोर पंख, गुलाब की कली और श्री श्याम के लिए मिश्र मेवा का भोग लेकर पहुंचे सुबह मंदिर के कपाट पहले तो पंडित सुहेल देव मिश्र ने आरती कर भक्तों को भक्ति भाव में डूबे दिया लखनऊ शहर के हर कोने श्री श्याम ध्वजा यात्रा मंदिर भक्त मन्दिर पहुंचे। श्री श्याम परिवार महामंत्री रूपेश अग्रवाल ने बताया किबीश्री श्याम जन्मोत्सव पर श्री श्याम मन्दिर में पूर्व मध्य रात्रि से भक्तों का ताता लगा था सुबह से लाखों भक्तों ने श्री श्याम जन्मोत्सव पर भक्त दर्शन करने पहुंचे ये क्रम मध्य रात्रि तक चला। बड़ी संख्या में श्री श्याम भक्त बाबा के लिए केक लेकर पहुंच रहे थे लगभग एक हजार से अधिक भक्त केक का भोग लगाया ।मंदिर आने वाले भक्तों को सुलभ दर्शन हो इसको लेकर मन्दिर प्रशासन ने दो चौड़ी लाइन बनाई गई थी तो वहीं निकासी के दो द्वार से भक्तों को सुलभ दर्शन हो रहे थे। कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि श्री श्याम जन्मोत्सव के दूसरे दिन 2 नवंबर रात्रि 7बजे से सुप्रसिद्ध भजन गायिका ब्रजवासी पूर्णिमा पूजन दीदी के भजनों का गुणगान किया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, सुधीश गर्ग, अनुराग साहू, अनिल गुप्ता, वीरेंद्र अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, पुनीत माहेश्वरी, विकास अग्रवाल, रत्नेश अग्रवाल, लोकेश, प्रदीप बंसल उपस्थित रहे।





