श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के चानपोरा इलाके में आतंकवादियों ने शनिवार को सुरक्षा बलों की एक टीम पर हमला किया, जिसमें सीआरपीएफ का एक कर्मी घायल हो गया। अर्धसैनिक बल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सीआरपीएफ के जन संपर्क अधिकारी ओ पी तिवारी ने कहा कि आतंकियों ने चानपोरा इलाके में सीआरपीएफ की 29वीं बटालियन की सड़क की सुरक्षा की जांच करने वाले दस्ते (आरओपी) पर गोलीबारी की।
उन्होंने बताया कि हमले के दौरान कांस्टेबल मनोज कुमार यादव के पैर में चोट आई। उन्होंने कहा कि घायल सिपाही को अस्पताल ले जाया गया है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकडऩे के लिए तलाशी शुरू कर दी गई है। तिवारी ने कहा कि अधिक जानकारी का पता लगाया जा रहा है।