उन्नाव। एसपीएस इंटर कॉलेज मीरकापुर उन्नाव में भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रबंधक डॉ. अर्चना बाजपेयी और प्रिंसिपल अलका निगम ने राधाकृष्णन के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर आदर और श्रद्धा के साथ उन्हें याद किया और छात्र-छात्राओं को उनके व्यक्तित्व से परिचित करवाया।

छात्र-छात्राओं ने अपने प्रिय शिक्षकों के सम्मान में विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके बाद छात्रों ने नृत्य, नाटक, गीत एवं कविताओं के माध्यम से शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के सम्मान में उन्हें बुके भेंट करते हुये अपने विचार व्यक्त किए और शिक्षकों के व्यक्तित्व और योगदान पर भाषण देकर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में स्कूल की मुख्य प्रबंधिका अर्चना बाजपेयी, प्रिंसिपल अलका निगम, क्षमा तिवारी, आशीष कुमार, विनीता श्रीवास्तव, अर्चना तिवारी, सरनजीत सिंह, शैलेन्द्र वर्मा, दीपाली, शालिनी, दीक्षा ,नीरज , इशिता आदि शिक्षक और बच्चे उपस्थित रहे।