मुंबई। विशाल भारद्वाज फिल्म ‘खुफिया’ के जरिए डिजिटल की दुनिया में डेब्यू कर रहे हैं और इस प्रॉजेक्ट में तब्बू और अली फजल की जोड़ी नजर आएगी। तब्बू ने एक तस्वीर के साथ अनाउंसमेंट की है। ऐक्ट्रेस तब्बू इन दिनों सुपर बिजी हैं और उनके पास फिल्म आॅफर्स की लाइन लगी है। तब्बू ने हाल ही में कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग खत्म की और अब उन्होंने अपनी अगली फिल्म अनाउंस कर दी है। तब्बू , विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘खुफिया’ में नजर आएंगी, जिसमें उनके आॅपोजिट ऐक्टर अली फजल होंगे। ‘खुफिया’ विशाल भारद्वाज और तब्बू की साथ में तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों ने ‘मकबूल’ और ‘हैदर’ में एक साथ काम किया था।
तब्बू इसके लिए काफी ऐक्साइटेड हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ‘खुफिया’ फिल्म की टीम वाला तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया और साथ में लिखा, ‘कुछ और नहीं बस थ्रिल की उम्मीद करिए। विशाल भारद्वाज के साथ ‘खुफिया’ के रूप में अपना री-यूनियन को अनाउंस करते हुए बहुत ऐक्साइटेड हूं। नेटफ्लिक्स पर जल्द आ रही है।’अली फजल भी इस प्रॉजेक्ट के लिए बेहद ऐक्साइटेड हैं और उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर यही तस्वीर शेयर की है। बता दें कि विशाल बता दें कि ‘खुफिया’ में तबू मेन रोल में होंगी। यह फिल्म अमर भूषण की किताब ‘ए२ूंस्री ळङ्म ठङ्म६ँी१ी’ पर आधारित होगी। के जरिए डिजिटल की दुनिया में कदम रख रहे हैं। इस फिल्म के बारे में विशाल भारद्वाज नेएक अखबार के साथ बात करते हुए बताया था, ‘यह मेरा पहला वेब प्रॉजेक्ट है, जिसे लेकर मैं बहुत ऐक्साइटेड हूं। चूंकि यह उस सच्ची घटना पर आधारित है जो दिल्ली में हुई थी, इसलिए फिल्म का 70 फीसदी हिस्सा दिल्ली में ही शूट किया जाएगा। बाकी के हिस्से की शूटिंग यूएस में होगी।’ बता दें कि ‘खुफिया’ में तबू मेन रोल में होंगी।





