श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में गुरुवार को थोड़ी देर चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने एक संदिग्ध आतंकवादी को पकड़ लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मध्य कश्मीर में बडगाम के पठानपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने गुरुवार सुबह इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया।
उन्होंने बताया कि तलाश अभियान उस समय मुठभेड़ में बदल गया जब छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सेना के एक अधिकारी ने बताया, तलाश अभियान के दौरान एक संदिग्ध को पकड़ा गया। उनके कब्जे से एक चीनी पिस्तौल, एक हथगोला, छह एके मैगजीन और 147 गोलियां बरामद की गई हैं।
हालांकि अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि संदिग्ध को मुठभेड़ स्थल से गिरफ्तार किया गया है या उस आम इलाके से पकड़ा है जिसकी अभियान के लिए घेराबंदी की गई थी।