‘काकोरी एक्शन’ में दिखी क्रांतिकारियों की कहानी

संगीत नाटक अकादमी में नाटक का मंचन
लखनऊ। भारतेन्दु नाट्य अकादमी के रंगमण्डल की ओर से मंगलवार को काकोरी एक्शन नाटक का मंचन किया गया। सुशील कुमार सिंह की कृति को डॉ.सुमित श्रीवास्तव की परिकल्पना और निर्देशन में मंचित किया गया। संत गाडगे प्रेक्षागृह संगीत नाटक अकादमी में मंचित इस नाटक की कहानी ने दर्शकों में देश प्रेम की भावना जगा दी और कई बार दर्शक भारत माता की जय के नारे भी लगाते दिखे।
काकोरी एक्शन नाटक की कहानी में क्रांतिकारियों द्वारा काकोरी में सहारनपुर लखनऊ 8 डाउन पैसेंजर ट्रेन में अंग्रेजों के खजाने को देशभक्त क्रांतिकारियों राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां राजेंद्रनाथ लाहिड़ी, मन्मथ नाथ गुप्त और शचिंद्रनाथ बख्शी को याद किया गया। कहानी में एक नाट्य दल काकोरी शताब्दी वर्ष पर प्रस्तुति करने जा रहा है मगर उनकी बस काकोरी स्टेशन के पास ठीक उसी जगह पर आकर खराब हो जाती है जहां 100 साल पूर्व यह महत्वपूर्ण, ऐतिहासिक घटना घटी थी। वह मैनेजर से उलझ जाते हैं कि ऐसी खटारा बस क्यों की। कलाकारों को मालूम पड़ता है कि यह वही जगह है जहां क्रांतिकारियों ने ट्रेन का खजाना लूटा था। उन्हें इस जगह का कुछ और अहसास होने लगता है तो वह रोमांचित हो उठते हैं। बस जब तक ठीक हो वह अपनी थीम सॉन्ग का रिहर्सल करने लगते हैं। इसी में घटनाओं का एक रोमांचकारी सिलसिला शुरू हो जाता है। मंच पर अंकुर, अनिल, रितेश, श्रुति, भावना और श्वेता आदि कलाकारों ने अभिनय किया।

RELATED ARTICLES

गणेश महोत्सव 27 से, 10 दिनों तक होगी बप्पा की आराधना

लखनऊ। गणेश महोत्सव का आरंभ गणेश चतुर्थी से होता है। लगभग 11 दिनों तक गणेश महोत्सव मनाया जाता है। इस दौरान घर और पूजा...

डिजिटल मूविंग झांकी में भक्तों ने देखी माखन चोरी की लीला

नन्हे मुन्ने बच्चों ने नृत्य गायन स्पर्धा में मचाया धमाललखनऊ। मित्तल परिवार की ओर से अमीनाबाद रोड स्थित न्यू गणेशगंज में छह दिन चलने...

पारंपरिक सोहराई कला से रूबरू हुए छात्र

-सौंदर्य एवं सांस्कृतिक विकास कार्यक्रम-2025-26 के अंतर्गत पारंपरिक सोहराई कला कार्यशालालखनऊ। राजाजीपुरम स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल एवं कॉलेजों के कला विभाग ने फ्लोरेसेंस आर्ट...