प्रदेश सरकार के मंत्री अतुल गर्ग कोरोना संक्रमित

  • एक दिन में रिकॉर्ड 77 और की मौत, 4,336 की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव

  • अब तक मिले कुल 1.63 लाख संक्रमित, मरने वालों का आंकड़ा 2,585

  • लखनऊ में सामने आये 514 नये मामले, 12 और ने तोडा दम

  • गोरखपुर में 267 और नये मामले, कानपुर नगर में सबसे ज़्यादा 14 मौतें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण कहर बन कर बरसा। प्रदेश में एक ही दिन रिकॉर्ड 77 लोगों की जान चली गयी है। यह एक दिन में महामारी से मरने वालों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इसी के साथ-साथ प्रदेश सरकार के एक और मंत्री अतुल गर्ग भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री गर्ग ने खुद यह जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है।

उन्होंने बताया है कि 15 अगस्त को मेरा आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ जो नेगेटिव आया था पर कल रात 9 बजे रेपिट टेस्ट में पॉजिटिव आया हूं। 16 से 18 अगस्त के बीच जो भी मुझसे मिले है उन्हे सावधानी रखते हुए टेस्ट कराना उचित रहेगा। किसी भी प्रकार के सहयोग हेतु मुझसे या मेरे सहयोगी राजेन्द्र, अजय राजूपत से भी बात कर सकते है!

मंगलवार को संक्रमण से सबसे ज़्यादा 14 लोगों ने कानपुर नगर में दम तोड़ दिया। वहां के अलावा बलिया के 6, प्रयागराज के 5, वाराणसी के 3, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अयोध्या, संत कबीर नगर, उन्नाव, मुज़फ्फरनगर, संभल, फ़िरोज़ाबाद, भदोही के 2-2, झांसी, जौनपुर, देवरिया, शाहजहांपुर, बस्ती, महराजगंज, सुल्तानपुर, चंदौली, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फर्रुखाबाद, औरैय्या, कानपुर देहात और बलरामपुर में 1-1 संक्रमितों की जान चली गयी। इसके बाद प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा 2585 हो गया है।

मंगलवार को प्रदेश के 75 जिलों में 4336 नये संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब तक कुल 1,63,037 संक्रमित मिल चुके हैं। राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। हालांकि, मंगलवार को नये मरीज़ों की संख्या घट कर 514 हो गयी, लेकिन महामारी से 12 और लोगों ने दम तोड़ दिया।

लखनऊ में अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 18 हज़ार का आंकड़ा पार करके 18,187 हो गयी है। मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ कर 235 हो गयी है। एक्टिव केस के मामले में भी लखनऊ अव्वल है। यहां मौजूदा समय में 7170 एक्टिव मामले हैं। एक्टिव केसों की तुलना में अब तक 10,806 मरीज़ इलाज के बाद डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। लखनऊ के बाद गोरखपुर में 267, कानपुर नगर में 261, प्रयागराज में 175, ग़ाज़ियाबाद में 156, वाराणसी में 148, कुशीनगर में 137, बरेली में 130, मुरादाबाद में 103 और अलीगढ में 100 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि प्रदेश में 50,242 कोरोना के एक्टिव मामले हैं, जिसमें 25,008 मरीज होम आइसोलेशन, 1719 लोग प्राइवेट हास्पिटल में, 283 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में और इसके अलावा बाकी के कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में है। प्रदेश में अब तक 1,09,607 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह से स्वस्थ्य हो कर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की टेस्टिंग का काम तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में सोमवार को एक दिन में 93,774 सैम्पल की जांच की गयी। इस तरह संक्रमण की जांच में 39 लाख का आकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक 39,66,448 सैम्पल की जांच की गयी है।

उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के तहत सोमवार को 2394 पूल की जांच की गयी, जिसमें 2239 पूल 5-5 सैंपल के और 155 पूल 10-10 सैंपल की जांच की गयी। प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के तहत 2,57,153 सर्विलांस टीम द्वारा 1,78,65,534 घरों के 8,98,31,477 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है।

RELATED ARTICLES

प्रदूषण का मिटा दाग, स्वच्छ हवा में दिल्ली, मुंबई, जयपुर और पटना से आगे कानपुर की छलांग

Swachh Vayu Sarvekshan 2025 : कानपुर का प्रदर्शन सबसे सबसे शानदार। कानपुर को स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में मिला पांचवां स्थान |दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों को कानपुर...

काठमांडू पहुंचकर लखनऊ डाइवर्ट हुआ विमान, एक के बाद एक चार विमानों की Luckow में कराई गई लैंडिंग

लखनऊ। नेपाल में इंटरनेट मीडिया पर रोक लगाने के आदेश के बाद वहां जारी हिंसा का असर विमान सेवाओं पर भी पड़ा। काठमांडू हवाई...

अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, हेड कांस्टेबल के नाबालिग बेटे समेत तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर इलाके में पुलिस ने अवैध हथियार की आपूर्ति करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक...