सलमान खान के बर्थडे पर पहुंचे सितारे

मुंबई। सलमान खान के 54वें बर्थडे की शुरूआत काफी धूमधाम से हुई। उनके भाई सोहेल खान ने अपने घर पर शानदार पार्टी रखी। शाहरुख खान भी उनकी बर्थडे पार्टी में शामिल हुए और दोनों की तस्वीर खिंचवाते हुए फोटो वायरल हो रही है। वायरल हो रही तस्वीर के एक फ्रेम में जबरदस्त स्टार पावर देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं।

वैसे सलमान ज्यादातर अपने जन्मदिन की पार्टी पन्वेल फॉर्महाउस में सेलिब्रेट करते हैं लेकिन इस साल उन्होंने यह दिन अपनी बहन अर्पिता खान के साथ सेलिब्रेट करने का फैसला लिया। अर्पिता की डिलिवरी होने वाली है। सल्लू ने अपना केक अपने भांजे आहिल के साथ काटा। यह पार्टी सोहेल के बांद्रा रेजिडेंस पर हुई थी।

खान फैमिली से सलीम खान, सलमा खान, हेलेन, अतुल और अल्वीरा अग्निहोत्री, अरबाज खान, उनका बेटा और उनकी गर्लफ्रेंड पहुंचे थे। वहीं बॉलिवुड से कटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, संगीता बिजलानी, समीर सोन वगैरह मौजूद रहे। बॉलिवुड के दबंग खान का आज (27 दिसंबर) को बर्थडे है। इस मौके पर उनके फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों ने उनको बधाई दी। वहीं उनके भाई सोहेल खान ने अपने घर पर पार्टी रखी जिसमें उनके परिवार सहित कई सिलेब्स पहुंचे।

RELATED ARTICLES

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पाने से अभिभूत हूं : शाहरुख खान

नयी दिल्ली। अभिनेता शाहरुख खान ने कहा है कि 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुने जाने के बाद वह ‘कृतज्ञता,...

‘बिग बॉस 19’ 24 अगस्त से जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होगा

नयी दिल्ली। सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला रियलिटी शो बिग बॉस 19 24 अगस्त से जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होगा। जियो हॉटस्टार...

फिल्म ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ की शूटिंग के दौरान खूब मस्ती की : चंकी पांडे

मुंबई । अभिनेता चंकी पांडे ने अपनी हालिया रिलीज़ सन ऑफ़ सरदार 2 की शूटिंग का भरपूर आनंद लिया और कहा कि इसे फिल्माना...