गुवाहाटी। खेल मंत्री किरेन रिजिजू और राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) के दूत सुनील शेट्टी ने साफ सुथरी और डोपिंगमुक्त खेल संस्कृति पर जोर देते हुए भारतीय खिलाड़ियों से प्रतिबंधित पदार्थों से दूर रहने का आग्रह किया।
युवाओं को डोपिंग के खतरों को लेकर जागरूक करने संबंधी एक कार्यशाला में राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी के दूत अभिनेता शेट्टी ने बच्चों की जिंदगी में खेलों के महत्व का जिक्र किया। उन्होंने कहा, आप अपनी जिंदगी में कई गलतियां कर सकते हैं लेकिन कुछ गलत मत खाइए। मैने अपने जीवन में जो कुछ भी पाया, वह खेलों की वजह से ही है। उन्होंने कहा, मैं मार्शल आर्ट खेलता था और काफी मेहनत करता था। मैं अभिनेता इसलिए बना क्योंकि मैं खिलाड़ी था। मैं अभी भी खुद को खेलो से जुड़ा मानता हूं।
यहां खेलो इंडिया खेल के दौरान आए रिजिजू और शेट्टी ने एक फुटबाल मैच के बाद शूटआउट में भी भाग लिया। रीजीजू ने कहा, मैं सभी कोचों और अभिभावकों से कहना चाहता हूं कि वे सुनिश्चित करें कि सभी खिलाड़ी प्रतिबंधित पदार्थों से दूर रहे। हम उनका हर कदम पर साथ देंगे।





