तीन दिवसीय भजन एंव पारम्परिक लोक गीत महोत्सव का शुभारम्भ
लखनऊ। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली के सहयोग से माँ दुर्गा सेवा संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवस के प्रथम दिन भजन एंव पारम्परिक लोक गीत महोत्सव का आयोजन आज दिन 03 फरवरी 2025 को लखनऊ के अवध एकेडमी इंटर कालेज लखनऊ अयोध्या रोड पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती का पूजन, वंदन एंव मंगलाचरण तथा मुख्य अतिथि इंटर कालेज की प्रधानाचार्या रूचि यादव, माँ दुर्गा सेवा संस्था के अध्यक्षा गीता मिश्रा, उपाध्य्क्ष वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सचिव मगन मिश्र, के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मंच से कलाकारों ने सरस्वती भजन गाया..हे शारदे माँ, हे शारदे माँ – अज्ञानता से हमें तार दे माँ.. की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। कार्यक्रम अगली कड़ी में प्रसिद्ध गायक श्याम मिश्र ने अपनी सुरीली आवाज में कभी राम बनके-कभी श्याम बनके, चले आना, प्रभु जी चले आना…गाकर श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में लोक कलाकार आरुषि, आराध्या, अंशिका, वैष्णनवी, खुशी ने पारम्परिक लोक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। आज के कार्यक्रम समापन पर प्रशस्तिपत्र व शील्ड देकर सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया।