वसंत पंचमी : मां सरस्वती के चरणों में नतमस्तक हुए श्रद्धालु

लखनऊ। सोमवार को भी वसंत पंचमी का त्यौहार श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। सुबह से ही मां सरस्वती के पूजन का दौर शुरू हो गया। स्कूलों व कालेजों में ज्ञानदात्री मां सरस्वती का पूजन किया गया तो दूसरी ओर से मंदिरों में यज्ञ अनुष्ठान के साथ ही भंडारे का आयोजन हुआ।
निराला नगर के श्रीराम कृष्णमठ में अध्यक्ष मुक्तिनाथा नंद ने मां के आह्वान के साथ पुष्पांजलि की। घसियारी मंडी के काली बाड़ी मंदिर में गौतम भट्टाचार्य व आरएन बोस की मौजूदगी में पूजन के साथ ही भंडारा हुआ। दूसरी ओर बंगाली क्लब में अध्यक्ष अरुण बनर्जी की उपस्थिति में मां शारदा का पूजन किया गया। इस अवसर पर भक्तों ने मां को पीले फूल, वस्त्र और भोज्य सामग्रियां अर्पित कीं। विवेक खंड के पानी टंकी पार्क में गोमती नगर सरस्वती पूजा समिति की ओर से मां शारदा का पूजन किया गया। ऐशबाग के साईं मंदिर में सुदर्शन समाज कल्याण समिति की ओर से मां सरस्वती का पूजन किया गया। मालवीय नगर स्थित सरस्वती पार्क में नवजागृति समिति की ओर से वसंत महोत्सव मनाया गया। बासंमंडी स्थित इस्कॉन मंदिर में मां सरस्वती का विशेष पूजन किया गया। इसके बाद हरे कृष्णा नाम संकीर्तन हुआ। शाम को फूलों की होली खेली गई। कुड़ियाघाट परशाम को वहां दीपदान किया गया। श्री शुभ संस्कार समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त पांडेय ने बताया कि यह अनुष्ठान 2005 से किया जा रहा है। राजेन्द्र नगर स्थित दुर्गा मंदिर में वसंत पंचमी पर खिचड़ी का प्रसाद बांटा गया। हनुमान सेतु मंदिर में गुरुकुल के बच्चों ने मां सरस्वती की अराधना की। अलीगंज के विध्यांचल देवी मंदिर में तहरी भोज हुआ।

केजीएमयू में मां सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन      

   

लखनऊ। किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के शताब्दी लान प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी के पावन अवसर पर माँ शारदालय में 111 वां माँ सरस्वती पूजन का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति ने माँ सरस्वती के पवन स्वरुप के दर्शन एवं पूजन कर उन्हें पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर कुलपति ने विद्यार्थियों को बसंत पंचमी के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि बसन्त पंचमी माँ सरस्वती की अराधना का पर्व है, जो हमें ज्ञान, सद्बुद्धि, विवेक और यश पदान करती हैं। इस अवसर पर कुलपति ने छात्र छात्राओं के कार्यो की प्रशंसा की एवं शुभकामनायें दी ।
कार्यक्रम में सरस्वती पूजा के उपरांत यज्ञ एवं प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के चिकित्सक एवं एमबीबीएस व बीडीएस  के छात्र  छात्राओं समेत विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़  कर हिस्सा लिया ।
इस अवसर पर पूरे प्रांगण को एमबीबीएस के छात्र छात्राओं द्वारा एमबीबीएस के छात्र  छात्राओं के सहयोग से रंग बिरंगी रंगोली से सजाया गया।
केजीएमयू में यह परंपरा निरंतर 113 वर्षों से चली आ रही है। ये जानकारी डाक्टर आदर्श जैसवाल ने दी। उन्होंने बताया सर्वप्रथम वर्ष 1913 में इस पूजा का आयोजन किया गया था। यह आयोजन स्नातक शिक्षा के द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा किया जाता है। कोविड काल में भी पूजा अनवरत रही। यद्यपि उस समय यह प्रतीकात्मक रूप में की गई थी। अब पुन: भव्य आयोजन किया जा रहा है। डा आर्दश के मुताबिक रंगोली में वीणा एवं हंस की रंगोली। मां सरस्वती को वीणधारिणी और हंसवाहिनी कहा जाता है। चावल से एक विशाल रंगोली तैयार की गई है,समृद्धि की कामना हेतु। इसके अतिरिक्त पांच छोटी रंगोली भी बनाई जा रही हैं। कुछ सेल्फी प्वाइंट्स भी बनाए गए। यें महिला सशक्तिकरण, महाकुंभ, आई लव व्यू केजीएमयू की थीम पर बनाए गये। उन्होंने कहा कुलपति के मार्गदर्शन में प्रसाद के साथ साथ खिचड़ी भोज भी रखा गया। समस्त छात्र छात्राओं, कर्मचारियों एवं शिक्षकों के मध्य सामंजस्य, प्रेम और सम्मान स्थापित रहे, केजीएमयू परिवार इस पावन पर्व पर यही कामना करता है।

पूजा संग सजी मनभावन रंगोली
केजीएमयू में मां शारदालय में  मां सरस्वती पूजन के अवसर पर वीसी ने दर्शन एवं पूजन कर पुष्प अर्पित किए और छात्र छात्राओं के कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनायें दीं। सरस्वती पूजा के उपरांत यज्ञ एवं प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर रंग बिरंगी रंगोलियां भी बनाई गई।

सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन
लखनऊ। सोमवार को सुबह 10 बजे  कैंट पूजा सेवा समिति के पूजा पंडाल में सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन भी हुआ । इस दिन सरस्वती माँ के सामने छोटे बच्चों का हाथे कोडी(पहली बार लिखना ) भी किया गया ।
इसमें बच्चो के लिए खेल कूद ,कला एवं नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन एवं पुरस्कार वितरण किया गया। यहां पर इस दिन फल एवं भोग प्रसाद वितरण किया जायेगा इस पूजा में सेना के अधिकारी गण एवं कैंट क्षेत्र के नागरिक पूजा पंडाल में एकत्र हो कर बड़े धूम धाम से  मनाते है तथा भोग प्रसाद ग्रहण  किया। इस अवसर पर समिति के समस्त सदस्यों   एवं  कैंट क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों एवं वरिष्ठ आर्मी अधिकारी परिवार के साथ उपस्थित  उपस्थित हुए।

बसंत पंचमी पर्व पर हुआ 51 बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार

लखनऊ। बसंत पंचमी के पर्व पर आज यहां श्री सद्गुरु कबीर साहेब वेद वेदांग गुरूकुलम के तत्वावधान में 51 बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार किया गया। श्री सद्गुरु कबीर जागू आश्रम, दसौली बसहा, निकट इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, कुर्सी रोड पर हुये इस संस्कार समारोह में आश्रम के महन्त योगेन्द्र दास साहेब, अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, भाजपा पूर्व विधायक बीकेटी अविनाश त्रिवेदी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रमौलि शुक्ला, राम तिवारी, जनविकास महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज तिवारी, दिव्या शुक्ला सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर यज्ञोपवीत संस्कार कराने वाले बटुकों को आशीर्वाद प्रदान किया। यज्ञोपवीत संस्कार के सफल आयोजन की जानकारी देते हुए गुरूकुलम के प्रबन्धक शिवपूजन दीक्षित ने बताया कि गुरूकुलम में अध्ययनरत बालकों सहित 51 लोगों को पहली बार इस यज्ञोपवीत संस्कार का सफल आयोजन किया गया। जिसमें बटुकों के परिवारीजन और करीबी रिश्तेदार भी शामिल हुए। इस सफल आयोजन के बाद गुरूकुल के प्रबन्धक शिव पूजन ने अगले वर्ष और व्यापक स्तर पर सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कराने की घोषणा की।

श्री श्री राधा रमण बिहारी जी को पीले फूलों से सजाया
धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया प्राण प्रतिष्ठा दिवस

लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर सेक्टर एफ सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ में आज द्वादशम प्राण प्रतिष्ठा दिवस धूम धाम से मनाया गया, जिसमे विशेष भक्त मंडली द्वारा सुन्दर कीर्तन किया गया। भगवान का प्रथम पूजन व अभिषेक श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभुजी मन्दिर अध्यक्ष, इस्कॉन लखनऊ द्वारा किया गया, भक्तो द्वारा बड़े ही उल्लास से भजन, नृत्य व आरती की गयी।
इस्कॉन भक्तवृंद द्वारा श्री श्री राधा रमण बिहारी जी के प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर फूलों से विशेष श्रंगार किया गया और 256 प्रकार के भोग अर्पित किये गये।
द्वादशम प्राण प्रतिष्ठा महामहोत्सव पर भगवत कथा में अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभुजी  ने बताया कि श्री श्री राधारमण बिहारी जी लखनऊ वासियों पर कृपा करने के लिए अर्चा विग्रह के रूप में प्रकट हुये हैं, उनका यह प्राकट्य लखनऊ से सेवा लेने के लिए हुआ है, क्योंकि हम जिसकी सेवा करते हैं उससे उतना ही प्रेम करते हैं जैसे आम जीवन में व्यक्ति अपने माता-पिता की अपेक्षा अपने पुत्र-पुत्री की सेवा करता है, अर्थात व्यक्ति का प्रेम माता-पिता से अधिक बच्चों से होता है, इसी तरह जब हम भगवान की सेवा प्रेम भाव से करेंगे तो हमारा उनसे प्रेम होगा। अंत मे मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी ने सभी लोगों से श्रीमद्भगवतगीता यथारूप स्वाध्याय, हरिनाम जप एवं श्री श्री राधारमण बिहारी जी की अधिक से अधिक प्रेम भाव से सेवा करने को कहा जिससे उनकी कृपा सबको प्राप्त हो। कार्यक्रम की समाप्ति पर उपस्थित सभी भक्तों ने स्वादिष्ट भोजन प्रसाद (भंडारा) का आनंद उठाया, जिसमें भगवान को लगाए गये 256 प्रकार के भोग भक्तों मे वितरित किये गये।

कर कमल वीणा धारनी मां सरस्वती मां भगवती..
मां भगवती जागरण का आयोजन

लखनऊ। खजुआ पुलिस चौकी के पास बसंत पंचमी के अवसर पर मां भगवती का जागरण का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसमें राजधानी लखनऊ के भजन गायक राकेश लक्खा ने मां के भजनों को सुना कर लोगों को मंत्र कर दिया। उन्होंने सरस्वती वंदना सुनने के बाद मां का एक भजन प्यारा सजा है दरबार भवानी…, सुनाया तो लोग खड़े होकर माता के दरबार में झूमने लगे पूरा पंडाल जय माता दी के जयकारों से गूंज उठा। इसी क्रम में अगला भजन कर कमल वीणा धारनी मां सरस्वती मां भगवती…, सुनाया तो लोगों ने तालियां बजाकर भजन गायक का स्वागत किया। इस मौके पर मदन गुप्ता, रिशी राम गुप्ता, राकेश गुप्ता, पार्षद राजीव बाजपेई, सोनू वाजपेई समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे। बाद में भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।

निराला नगर में आयोजित हुआ सामूहिक यज्ञोपवीत कार्यक्रम


श्री परशुराम शौर्य समाज फाउंडेशन की ओर से हुआ आयोजन
निराला नगर में सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक चला कार्यक्रम

लखनऊ। निराला नगर स्थित माधव सभागार में सोमवार को सामूहिक यज्ञोपवीत कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह आयोजन श्री परशुराम शौर्य समाज फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में 75 से अधिक लोगों ने हिन्दू धर्म के हिसाब से और पूरे विधि विधान से यज्ञोपवीत करवाया। यज्ञोपवीत कार्यक्रम सुबह 8 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर दो बजे तक चला।
फाउंडेशन के संस्थापक संरक्षक डॉक्टर स्वामी राम अवस्थी ने बताया कि यज्ञोपवीत को जनेऊ भी कहते हैं। यह हिन्दू धर्म में पहना जाने वाला एक पवित्र सूत्र है। इसे धारण करने का विशेष महत्व है और इसे 24 संस्कारों में से एक माना जाता है। यज्ञोपवीत को उपनयन संस्कार के दौरान पहनाया जाता है। श्लोक ॐ यज्ञोपवीतं परमं पवित्रं, प्रजापतेयर्त्सहजं पुरस्तात्। आयुष्यमर्ग्यं प्रतिमुञ्च शुभ्रं, यज्ञोपवीतं बलमस्तु तेज:।। की ध्वनि से पूरा वातावरण सनातन धर्म से आतप्रोत हो गया। इस मौके पर फॉउण्डेशन के का. अध्यक्ष एडवोकेट हिमांशु शेखर अवस्थी, उपाध्यक्ष शशि प्रभा, सचिव रागिनी अवस्थी और डॉ आकांक्षा पांडेय, करन शुक्ला,  समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

वैलेंटाइन डे पर कपल्स ने खुलकर किया अपने प्यार का इजहार

लखनऊ। नवाबों की नगरी में वेलेंटाइन डे शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। प्रेमी जोड़ों ने इस दौरान खुलकर अपने प्यार का...

लखनऊ में पहली बार कला की आर्थिक शक्ति पर होगा विशेष कला सत्र

लखनऊ कंटेम्पररी इंडियन आर्ट फेयर -2025 में कला की आर्थिक शक्ति पर विशेष कला सत्र'-बड़ी संख्या में लखनऊ के आममानस समकालीन भारतीय कला मेला...

लुलु मॉल में शुरू हुआ फ्लॉवर फेस्टिवल

लखनऊ की लोकल नर्सरीज को बढ़ावा देना होगालखनऊ। लखनऊ के सबसे बड़े शॉपिंग गंतव्य लुलु मॉल में चार दिवसीय फ्लॉवर फेस्टिवल का आगाज हो...

Latest Articles