शहनाज गिल की पूजा करते हुए तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई हैl तस्वीरों में शहनाज गिल को पंडित के साथ बैठे देखा जा सकता है और वह पूजा कर रही हैंl शहनाज गिल की आंखों में उदासी छाई हुई हैl उनका दिल टूटा हुआ हैl वह सिद्धार्थ शुक्ला को भावभीनी आंखों से श्रद्धांजलि देती नजर आईl अंतिम संस्कार के समय वह सिद्धार्थ-सिद्धार्थ नाम की रट लगाकर रोती नजर आईl इस दौरान वह दो बार बेहोश भी हो गई थीl उनके सेहत की देखभाल करने के लिए डॉक्टर को भी बुलाया गयाl दाह संस्कार में भी शहनाज गिल को रोते हुए देखा गया हैl वह अपने भाई शहबाज के साथ नजर आईl सिद्धार्थ की मां रीटा शुक्ला भी इस अवसर पर नजर आईl भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस बल भी मौके पर उपस्थित थाl सिद्धार्थ शुक्ला का उनके परिवार, दोस्तों और शहनाज गिल की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया।