हवन यज्ञ व भंडारे के साथ हुआ श्रीमद भागवत कथा का समापन

भक्तों को श्रीमद भागवत कथा की महिमा बताई
लखनऊ। काकोरी क्षेत्र के ग्राम बसरेला सराय अलीपुर में चल रही भागवत कथा गुरुवार को संपन्न हो गई। कथा के समापन के दौरान हवन यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहले हवन यज्ञ में आहुति डाली और फिर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया। भागवत कथा का आयोजन जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र कुमार यादव गुड्डू के परिवार की ओर से करवाया गया था। कथावाचक पूज्य गोपाल दास महाराज ने भक्तों को श्रीमद भागवत कथा की महिमा बताई। उन्होंने लोगों से भक्ति मार्ग से जुड़ने और सत्कर्म करने को कहा। कथावाचक गोपाल दास जी महाराज ने भंडारे के प्रसाद का भी वर्णन किया। उन्होंने कहा कि प्रसाद तीन अक्षर से मिलकर बना है। पहला प्र का अर्थ प्रभु, दूसरा सा का अर्थ साक्षात व तीसरा द का अर्थ होता है दर्शन। जिसे हम सब प्रसाद कहते हैं। हर कथा या अनुष्ठान का तत्वसार होता है जो मन बुद्धि व चित को निर्मल कर देता है। मनुष्य शरीर भी भगवान का दिया हुआ सर्वश्रेष्ठ प्रसाद है। जीवन में प्रसाद का अपमान करने से भगवान का ही अपमान होता है। भगवान का लगाए गए भोग का बचा हुआ शेष भाग मनुष्यों के लिए प्रसाद बन जाता है। कथा समापन के दिन गुरुवार को विधिविधान से पूजा करवाई। दोपहर तक हवन और भंडारा कराया गया। इसमें यजमान जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र कुमार यादव गुड्डू ने अपने परिवार के साथ आहुति डाली। आए हुए श्रद्धालुओं ने भी हवन में आहुति डाली। पूजन के बाद दोपहर को भंडारा लगाकर प्रसाद बांटा गया।

RELATED ARTICLES

विकट संकष्टी चतुर्थी कल, बप्पा की होगी पूजा

गणेश जी की पूजा करने से मानसिक तनाव दूर होता हैलखनऊ। विकट संकष्टी चतुर्थी हर साल वैशाख महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि...

हे दु:ख भंजन मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार…

हनुमान जन्मोत्सव शहर भर में श्रद्धा व सत्कार के साथ मनाया गया, बजरंगबली का किया विशेष शृंगार, अर्पित किया सिंदूर लखनऊ। हनुमान जन्मोत्सव शनिवार को...

हनुमान जन्मोत्सव आज, घरों व मंदिरों में होगी विशेष पूजा

लखनऊ। हनुमान जन्मोत्सव हिंदू धर्म में एक पवित्र पर्व है, जो भगवान हनुमान के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार...

Latest Articles