महामहोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से शुरू हुआ
लखनऊ। श्री जैन धर्म प्रवर्धनी सभा की ओर से चौक के श्री 1008 नेमीनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में माघ शुक्ल पंचमी को श्री जी की रथ यात्रा महामहोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से शुरू हुआ। सबसे पहले सभापति ने मूलनायक भगवान नेमीनाथ का जयकारा लगाकर मंगलाचरण किया।
श्री जैन धर्म प्रवर्धनी सभा की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ, जिसमें सर्व सम्मति से सभापति व अध्यक्ष के लिए विनय कुमार जैन सआदतगंज को कार्यभार सौपा। महामंत्री सुबोध जैन, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार जैन, कार्यवाहक महामंत्री दिलीप जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक जैन, आदीश जैन व केसी जैन मनोनीत हुए। मुख्य प्रबंधक जैन बाग वीर कुमार जैन व उप प्रबंधक जैन बाग पार्श्व कुमार जैन को चुना गया। वरिष्ठ मंत्री वीर कुमार जैन, मंत्री रितेश जैन चुने गए।
पुष्प वर्षा करते हुए श्री जी की पालकी लेकर गोल दरवाजे पर रथ तक पहुंचा। श्री जी को रथ पर विराजमान करके भव्य रथयात्रा निकाली गई। सबसे आगे बैंड बाजा, लिल्ली घोड़ी, बग्घी, हाथी चल रहे थे। पार्षद अन्नू मिश्रा ने पुष्प डालकर रथ को रवाना किया। सभापति विनय ने पार्षद अन्नू को तिलक लगाकर अभिवादन किया। सरार्फा एसोसिएशन चौक, व्यापार मंडल एवं चौक चिकन एसोसिएशन ने कई जगह रथ का स्वागत किया। रथ यात्रा चौक गोल दरवाजे से होते हुए, अकबरी गेट, नक्कास, यहियागंज होते हुए वापस चौक पहुंची। अखिल भारतीय युवा परिषद की ओर से सरार्फा बाजार मे कई दुकानें सजवाई गईं। चौक मंदिर कमेटी के मंत्री अमित जैन, विशद ग्रुप के पुनीत कागजी, अजय बोरा, मनीष जैन, पवन जैन समेत अन्य भक्तों ने श्री जी की मंगल आरती की। सभा की ओर से सभी को प्रसाद में बूंदी वितरित की गई।