मुंबई। तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी अभिनीत फिल्म हसीन दिलरुबा के सीक्वल फिर आई हसीन दिलरुबा की शूटिंग पूरी हो गई है। फिल्म निर्माता ने यह जानकारी दी। इस रोमांटिक थ्रिलर सीरीज का पहला भाग नेटफ्लिक्स पर 2021 में रिलीज हुआ था।
फिर आई हसीन दिलरुबा की कहानी कनिका ढिल्लों ने लिखी है और इसका निर्देशन जयप्रद देसाई ने किया है। कलर येलो प्रोडक्शंस और टी-सीरीज द्वारा निर्मित इस फिल्म में सनी कौशल और जिम्मी शेरगिल भी हैं।
फिल्म की सह-निर्माता ढिल्लों ने बुधवार को इंस्टाग्राम लिखा, शानदार लोगों के साथ इस बेहतरीन फिल्म की शूटिंग पूरी होने का जश्न मनाने का समय आ गया है। मैं एक लेखक और सह-निर्माता के रूप में फिर आई हसीन दिलरुबा को लेकर बेहद भावुक महसूस कर रही हूं। आनंद एल. राय और भूषण कुमार का अच्छे सहयोगी होने के लिए धन्यवाद। पन्नू ने ढिल्लों की पोस्ट पर लिखा, आइए 2024 के तापमान को और बढ़ाया जाए.