नई दिल्ली। सिद्धार्थ शुक्ला ने 2 सितम्बर के दिन इस दुनिया को अलविदा कह दिया। सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत दिल में दर्द उठने की वजह से बताई जा रही है। सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं हैं, इस बात पर कई लोग भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला टीवी के जाने-माने अभिनेता थे, जिन्होंने बिग बॉस के माध्यम से अपनी अलग पहचान बनाई थी। इसी शो में उनकी मुलाकात शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) से हुई थी, जिनके साथ उनकी जोड़ी की चर्चा अब तक होती रही। मौत से कुछ दिन पहले दोनों बिग बॉस ओटीटी में करण जौहर के साथ भी नजर आए थे। सिद्धार्थ और शहनाज ने कभी अपने रिश्ते पर आधिकारिक मुहर नहीं लगाई लेकिन फैंस मानते थे कि ये दोनों साथ हैं। सिद्धार्थ की मृत्यु के बाद से ही शहनाज गिल की तबीयत खराब चल रही थी, जो इन दिनों रिकवर कर रही हैं।
अदाकारा की मां से मिलने पहुंचे रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए बताया है, कि शहनाज की हालत अब ठीक है। अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलाइक हाल में ही शहनाज की मां से मिलने पहुंचे थे, जिस दौरान एक्ट्रेस की मां ने उन्हें बताया कि सिद्धार्थ की मौत के बाद घर में सब लोग दुखी हैं।
अभिनव शुक्ला ने बताया है, ‘शहनाज गिल अब पहले से बेहतर हैं और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है।’ शहनाज गिल के भाई शहबाज गिल भी सिद्धार्थ शुक्ला के काफी करीब थे। अंतिम संस्कार के दौरान वो लगातार सिद्धार्थ के घरवालों के साथ नजर आए। अभिनव ने जानकारी दी है कि वो भी इन दिनों रीकवर कर रहे हैं।
अभिनव शुक्ला की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो हाल में ही खतरों के खिलाड़ी 11 से बाहर हुए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन वहां से उन्हें घर की ओर रवाना होना पड़ा। अभिनव के साथ सना मकबूल भी सेमीफाइनल से बाहर हो गई हैं।