कन्नौज। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार देर रात हुई सड़क दुर्घटना में सैफई में स्थित उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय से जुड़े चार चिकित्सकों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कहा कि घटना देर रात करीब तीन बजे हुई जब स्कॉर्पियो कार चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया और वह डिवाइडर से टकरा गया।
अधिकारी ने कहा, डिवाइडर से टकराने के बाद कार सड़क के दूसरी ओर जा गिरी, जिसके बाद एक ट्रक उससे टकरा गया। चार चिकित्सकों और एक लैब तकनीशियन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्नातकोत्तर का एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तिर्वा में भीमराव आंबेडकर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। मृतकों की पहचान आगरा के निवासी डॉ. अनिरुद्ध वर्मा (29), भदोही के संतोष कुमार मौर्य (46), कन्नौज के डॉ. अरुण कुमार (34), बरेली के निवासी डॉ. नरदेव (35) और प्रयोगशाला तकनीशियन राकेश कुमार (38) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि चिकित्सक और तकनीशियन लखनऊ में एक शादी में शामिल होने के बाद सैफई लौट रहे थे। तिर्वा की क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रियंका बाजपेयी ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए मुरादाबाद के निवासी जयवीर सिंह (39) को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।